Thursday, December 26, 2024
Homeबिहारकृषि इनपुट अनुदान के लिए आवेदन का एक और अवसर, 4 से...

कृषि इनपुट अनुदान के लिए आवेदन का एक और अवसर, 4 से 11 मई तक आवेदन

बिहार कृषि विभाग के मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य में रबी मौसम, वर्ष 2019-20 के मार्च माह में दिनांक 04-06 एवं 13-15 मार्च को हुई असामयिक वर्षा/आँधी/ओलावृष्टि के कारण फसल क्षति वाले 23 जिलों के प्रतिवेदित 196 प्रखण्डों के वंचित किसान के लिए सरकार द्वारा कृषि इनपुट अनुदान हेतु फिर से एक बार आवेदन देने की सुविधा दी जायेगी।

23 जिलों को मिलेगा कृषि इनपुट अनुदान लाभ

मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य के 23 जिलों यथा पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चम्पारण, दरभंगा, समस्तीपुर, मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय, भागलपुर, बाँका, मधेपुरा तथा किशनगंज के प्रतिवेदित 196 प्रभावित प्रखण्डों के छूटे हुए किसान भाइयों एवं बहनों को सरकार द्वारा कृषि इनपुट अनुदान का लाभ देने के लिए एक और अवसर दिया जा रहा है। इन जिलों के छूटे हुए किसान 04 मई से 11 मई, 2020 तक कृषि विभाग, बिहार सरकार के वेबसाईट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं

उन्होंने कहा कि वैसे किसान, जो रबी, वर्ष 2019-20 में फसल क्षति की भरपाई हेतु कृषि इनपुट अनुदान के लिए पूर्व से ऑनलाइन आवेदन किये हुए हैं, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। प्रभावित जिलों के किसानों को कृषि इनपुट अनुदान वर्षाश्रित यानि असिंचित फसल क्षेत्र के लिए 6,800 रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से दिया जायेगा, जबकि सिंचित क्षेत्र के लिए किसानों को 13,500 रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से यह अनुदान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह अनुदान प्रति किसान अधिकत्तम दो हेक्टेयर के लिए ही देय होगा। सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत किसानों को फसल क्षेत्र के लिए कम-से-कम 1,000 रूपये अनुदान दिया जायेगा।

कृषि इनपुट सब्सिडी आवेदन के लिए क्लिक करें – कृषि इनपुट रबी अनुदान

DBT के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर बिहार सरकार से पाए कृषि अनुदान राशि

अप्रैल माह में हुए नुकसान की व्यवस्था अलग

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य में इस वर्ष अप्रैल माह में हुई असामयिक वर्षा/आँधी/ओलावृष्टि के कारण फसल क्षति का सर्वेक्षण कराया जा रहा है। सरकार द्वारा इसके लिए कृषि इनपुट अनुदान हेतु आवेदन देने की व्यवस्था अलग से की जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना जैसी विपदा की घड़़ी में सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है एवं उन्हें हरसंभव सहायता करने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने किसानों से अपील किया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही इस योजना के अंतर्गत अधिक-से-अधिक संख्या में आवेदन कर लाभ लें।

राशन कार्ड विहीन परिवारों को जल्द 1000 रू, कृषि इनपुट सब्सिडी एक सप्ताह बढ़ेगी

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें