आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में विभिन्न सेक्टरों में रिक्तयां निकाली जा रही है। अन्य विभागों की तरह बिहार राज्य हेल्थ एजेंसी ने भी विभिन्न श्रेणी के कुल 660 पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत काउंसलर, हेल्थ कंसल्टेंट, डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी मोबिलाइजर, ऑडियोमेट्रिक असिस्टेँट समेत अन्य पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें सबसे अधिक 579 पद काउंसलर के भरे जाएंगे।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को हेल्थ एजेंसी के इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मार्च 2020 है। हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ सिर्फ बिहार राज्य के मूल निवासी उम्मीदवारों को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे।
हेल्थ एजेंसी रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं :
काउंसलरपद- 579 (अनारक्षित-148)
योग्यता- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सोशल वर्क/सोशियोलॉजी/साइकोलॉजी में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
वेतन- 15,000 रुपये।
डिस्ट्रिक्ट अर्बन हेल्थ कंसल्टेंटपद–13 (अनारक्षित-03)
- योग्यता– मान्यता प्राप्त संस्थान से पब्लिक हेल्थ मास्टर डिग्री हो अथवा पब्लिक हेल्थ/हॉस्पिटल मैनेजमेंट/हेल्थ मैनेजमेंट/हेल्थ केयर मैनेजमेंट की विशेषज्ञता के साथ दो वर्षीय एमबीए/पीजी डिप्लोमा हो।
- इसके साथ ही हेल्थ सर्विस के क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव प्राप्त होना चाहिए।
- वेतन- 35,000 रुपये।
डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी मोबिलाइजरपद–26 (अनारक्षित)
- योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से सोशल वर्क में मास्टर डिग्री हो अथवा रूरल डेवलपमेंट की विशेषज्ञता के साथ किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।
- रूरल डेवलपमेंट/रूरल मैनेजमेंट की विशेषज्ञता के साथ दो वर्षीय एमबीए/पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा हो।
- वेतन- 20,000 रुपये।
ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंटपद–11 (अनारक्षित-03)
- योग्यता- मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से बारहवीं पास होने के साथ ही ऑडियोलॉजी में एक वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।
- वेतन- 15,000 रुपये।
इंस्ट्रक्टर (हियरिंग इंपेयर्ड चिल्ड्रेन), पद- 11 (अनारक्षित-03)
- योग्यता- बारहवीं पास होने के साथ ही ऑडियोलॉजी में न्यूनतम एक वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।
- वेतन- 15,000 रुपये।
डेंटल हाइजीनिस्टपद –10 (अनारक्षित-02)
- योग्यता- बायोलॉजी विषय के साथ पास हो और डेंटल टेक्निशियन/डेंटल हाइजीनिस्ट/डेंटल मेकेनिक में डिप्लोमा कोर्स किया हो।
- इसके साथ ही स्टेट डेंटल काउंसिल में पंजीकरण होना अनिवार्य है।
- वेतन- 15,000 रुपये।
डेंटल असिस्टेंटपद–10 (अनारक्षित-02)
- योग्यता- दसवीं की परीक्षा पास होने के साथ ही डेंटल असिस्टेंट का छह से 12 महीने का कोर्स किया हो।
- वेतन- 10,500 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद)
- न्यूनतम 18 और अधिकतम 37 वर्ष। इसकी गणना एक जनवरी 2020 के आधार पर होगी।
- पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष/महिला) के लिए आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष।
- अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष।
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष/महिला) उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 42 वर्ष।
- दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों के लिए आयु सीमा में दस वर्ष की छूट का प्रावधान किया गया है।
आवेदन शुल्क
- सामान्य/ईडब्ल्यूएस/बीसी/एमबीसी और अन्य राज्यों के सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये।
- बिहार के एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये।
- इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।
- ऑनलाइन शुल्क भुगतान करते समय उम्मीदवारों को बैंक चार्ज अलग से देना होगा।
चयन प्रक्रिया
- योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर मेधा सूची तैयार कर किया जाएगा।
हेल्थ एजेंसी के इन पदों की आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है-
- वेबसाइट (www.statehealthsocietybihar.org) पर लॉगइन करें। होमपेज खुलने पर बाईं ओर Advertisement for the various positions on Contractual Basis against Adv. No.- 02/2020 लिंक दिखाई देगा।
- इस लिंक पर क्लिक करते ही एक और वेबपेज खुलेगा। यहां पर Advertisement against Advt. No – 02/2020 शीर्षक दिया गया है। इस पर क्लिक करते ही विज्ञापन खुल जाएगा।
- चयन और आवेदन प्रक्रिया समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए उपरोक्त लिंक के नीचे दिए गए Detailed Instructions लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगी। इसे ध्यान से पढ़कर अपनी योग्यता की जांच करें।
- अब आवेदन करने के लिए पिछले वेबपेज पर आएं। यहां पर उपरोक्त शीर्षक के नीचे दिए ऑनलाइन अप्लाई ऑप्शन के आगे क्लिक हियर लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया वेबपेज आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। यहां पर उम्मीदवारों को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए रजिस्टर (न्यू कैंडिडेट) ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। यहां पर मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें और कैप्चा कोड दर्ज करते ही डिक्लेरेशन बॉक्स में टिक मार्क करें। इसके बाद सब्मिट एंड कंटीन्यू ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब दर्ज किए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल पर लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। इसकी सहायता से लॉगइन करें और आवेदन पत्र खोलें।
- अब दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करते हुए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
- आवेदन शुल्क भुगतान के बिना आवेदन प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपनी फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी निर्धारित साइज के अनुरूप ही अपलोड करें।
- ध्यान रहे भरे हुए आवेदन को सब्मिट करने से पहले उसमें दर्ज की गई सभी जानकारियों को एक बार जांच लें, यदि इनमें कोई बदलाव करना है तो कर लें।
- सब्मिट होने के बाद आवेदन पत्र में दर्ज की गई जानकारियों में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा।
- पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद आवेदन को सब्मिट कर दें। साथ ही इसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
महत्वपूर्ण तिथि
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 17 मार्च 2020
- ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 17 मार्च 2020
विस्तृत जानकारी के लिए नेशनल हेल्थ मिशन की वेबसाइट www.statehealthsocietybihar.org को विजिट करें
बिहार में जल्द होगी 8 हज़ार सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति, प्रक्रिया शुरू