Friday, January 17, 2025
HomeBihar Corona NewsCorona Update: बिहार में 6 महीने की बच्ची के साथ 12 नए...

Corona Update: बिहार में 6 महीने की बच्ची के साथ 12 नए मरीज, आंकड़ा 378

बिहार में कोरोना के नए मामले तेज़ी से सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज सिर्फ बक्सर से अब तक 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमे 5 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार 6 महीने 1 साल और 12 साल की एक बच्ची के साथ दो 8 साल की बच्ची भी संक्रमित पायी गयी है। बिहार में अबतक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 378 पर पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार के मुताबिक सभी मिले 12 कोरोना के केस बिहार के बक्सर जिले के भोजपुर के रहने वाले हैं। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 378 हो गई है जिनमे 64 मरीज अबतक स्वस्थ हुए हैं आज बुधवार को 12 नए मरीज मिले, सभी बक्सर जिले के नया भोजपुर के रहने वाले हैं। इनमें 65 वर्ष, 42 वर्ष, 35 वर्ष, 25 वर्ष और 19 वर्ष के पुरुष वहीं 45 वर्ष, 12 वर्ष, 10 वर्ष, 8 वर्ष के 2, 1 वर्ष और 6 माह की बच्ची संक्रमित पायी गयी है।

एक सप्ताह में तीन गुना बढ़ी बिहार में कोरोना संक्रमण की संख्या

बताते चले की कल शाम तक पुरे बिहार में 366 मामले सामने आये थे। पिछले एक सप्ताह में बिहार में कोरोना संक्रमण की संख्या साढ़े तीन गुना से अधिक बढ़ी है। 20 अप्रैल को बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 96 थी जो 28 अप्रैल तक बढ़कर 366 हो चुकी है। 20 अप्रैल को बिहार में संक्रमित जिलों की संख्या 14 थी जो अब दोगुना बढ़कर 28 हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि मरीजों की संख्या में भले ही तीन गुणा से अधिक वृद्धि हुई हो, लेकिन अधिकांश मरीज आठ जिलों में ही बढ़े हैं। छह जिले ऐसे भी हैं जहां मरीजों की संख्या एक-एक ही है।

बिहार में सर्वाधिक संक्रमित जिला मुंगेर है। मुंगेर से ही राज्य में पहला संक्रमित मिला था। जिसकी बाद में एम्स पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बता दें कि यह व्यक्ति किडनी फेल होने समेत दूसरी कई बीमारियों से ग्रसित था। मुंगेर से अब तक 92 संक्रमित मिले हैं। इसी कड़ी में दूसरे नंबर पर सर्वाधिक संक्रमित जिला पटना है। पटना में अब तक 39 पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा जहां संक्रमितों की संख्या दो अंकों में है वे जिले हैं रोहतास गोपालगंज, सिवान, कैमूर, नालंदा और बक्सर हैं। छह जिले जहां एक-एक संक्रमित हैं उनमें अररिया, पूíणयां, दरभंगा, मधेपुरा, शेखपुरा एवं सीतामढ़ी हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार कहते हैं कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं।

बिहार के 28 जिलों में पंहुचा कोरोना संक्रमण, मरीजों की कुल संख्या 366

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें