Friday, January 3, 2025
Homeबिहारजाप सुप्रीमो पप्पू यादव के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट, लगाया बड़ी साजिश का...

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट, लगाया बड़ी साजिश का आरोप

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने एक बार फिर से सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि हमें जेल में रखने की साजिश के तहत एक के बाद एक पुराने मामलों को कुरेदा जा रहा है और उन्हें जेल पहुंचाने की पूरी तैयारी चल रही है.

पप्पू यादव ने सवाल किया कि आखिर किसको मुझ से डर है. कौन मुझे जेल में कैद रखने की साजिश रच रहा है? उन्होंने कहा कि 32 साल पुराना मामले के बाद अब ढाई साल पुराने जनांदोलन के मामले में पटना पुलिस की नींद खुली है. उन्होंने कहा कि 2019 में बेटियों की रेप के खिलाफ आंदोलन के मामले में अब प्रोडक्शन वारंट लिया गया है. इतने दिनों से पटना पुलिस सो रही थी. कोरोना संक्रमण के बीच लोगों के बीच राहत पहुंचा रहे और तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहे जाप सुप्रीमो को नाटकीय ढंग से उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस ने बताया था कि 32 साल पुराने मामले में न्यायालय का वारंट था. इस बीच पप्पू यादव की तबियत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया. इसी बीच पुलिस की ओर से पुराने आंदोलन के मामले में प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिया गया है. जिसके बाद पप्पू यादव ने इसे साजिश करार देते हुए ट्वीट के माध्यम से बयान जारी किया.

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें