Thursday, November 21, 2024
Homeखेल30 सितंबर तक बीसीए के खिलाड़ियों का ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण तिथि...

30 सितंबर तक बीसीए के खिलाड़ियों का ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण तिथि बढ़ा

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सह कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद ने बताया कि बीसीसीआई के तर्ज पर बीसीए द्वारा बनाए गए पंजीकरण पोर्टल पर सभी आयु वर्गों के संबंधित जिला संघों के खिलाड़ियों का ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि जो पूर्व में बालक वर्ग अंडर-16 व अंडर-19 के लिए 19 सितंबर जबकि अन्य सीनियर पुरुष वर्ग व महिला सभी संबर्ग के लिए 25 सितंबर 2020 तक निर्धारित की गई थी। उसे विस्तारित करते हुए अब बीसीए द्वारा सभी जिला संघों को बीसीए पंजीकरण पोर्टल पर विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों का ऑनलाइन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित कर दी गयी।

“पंजीकरण पोर्टल” बिल्कुल  नवीनतम प्रारूप है जो पहली बार लागू किया गया

इस संबंध में बीसीए के कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद ने कहा कि बीसीए द्वारा बनाए गए “पंजीकरण पोर्टल” बिल्कुल एक नवीनतम प्रारूप है जो पहली बार बीसीए द्वारा लागू किया गया। इस कारण खिलाड़ियों का ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करने में कुछ तकनीकी परेशानियां हो रही थी जिससे वह परिचित नहीं थे। ऐसी स्थिति में बीसीए के संबंधित जिला संघों के पदाधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों का ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि को विस्तारित करने का अनुरोध किया जा रहा था।

पंजीकरण तिथि को विस्तार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी

जिसको ध्यान में रखते हुए बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के निर्देशनुसार बीसीए अपने पंजीकरण पोर्टल पर सभी जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों के पंजीकरण फॉर्म को अपलोड करने की तिथि को विस्तारित करते हुए 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी और आगे पंजीकरण तिथि को विस्तार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। क्योंकि 01 अक्टूबर से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अपने खेल गतिविधियों को शुरू करने के लिए प्रयासरत है।

इसलिए सभी जिला संघों के पदाधिकारियों को यह सूचित किया जाता है कि पहले ब्वॉयज अंडर–16, अंडर-19, उसके बाद पुरुष वर्ग अंडर-23 और फिर पुरुष और महिला वर्ग के सीनियर खिलाड़ियों को अपलोड करने के पश्चात अंत में महिला वर्ग अंडर-16 और अंडर-19 को निर्धारित समय सीमा के अंदर बीसीए के पंजीकरण पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है।

पालीगंज में अंतर जिला दौड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन
Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें