Sunday, November 17, 2024
Homeबिहारपटनापटना पार्किंग स्थल में वाहनों का पार्किग शुल्क हो गया दोगुना

पटना पार्किंग स्थल में वाहनों का पार्किग शुल्क हो गया दोगुना

राजधानीवासियों को अब पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ी करने पर जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। पहले की अपेक्षा दुगुने पैसे चुकाने होंगे। नगर निगम द्वारा इस मुतल्लिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। राजधानी के सभी पार्किंग स्थलों पर यह नियम लागू हो गया। शहर में निगम के 74 पार्किंग स्थल हैं। पटना नगर निगम द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अब दो पहिया वाहनों के लिए दस रुपये और चार पहिया वाहनों के लिए बीस रुपये चुकाने होंगे। इसके पहले क्रमश: पांच और दस रुपये देने होते थे।

निगम द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रधान सचिव, नगर विकास विभाग, आयुक्त पटना प्रमंडल, जिलाधिकारी पटना, एसएसपी पटना, अपर नगर आयुक्त राजस्व, प्रवर्तन, योजना, स्थापना नगर निगम, सभी निगम अंचलों के कार्यपालक अधिकारी सहित निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिहार, पटना को दे दी गई है।

राजधानी में है 74 पार्किंग स्थल

पार्किंग स्थल में गाड़ी खड़ी करने पर दो घंटे के लिए दो पहिया वाहनों को दस रुपये और चार पहिया वाहनों को बीस रुपये शुल्क देना होगा। दो घंटे के बाद प्रति घंटे दो पहिया का पांच रुपये होगा। पहले दोपहिया वाहन को पांच और चार पहिया के लिए लगता था दस बढ़कर हुआ दस और बीस रुपये

प्रमुख पार्किंग स्थल की सूची

विद्युत भवन के सामने सड़क के दक्षिण तरफ, बीएन कॉलेज, अशोक राजपथ रोड, कार पार्किंग गेट के पास, राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के दक्षिण दिशा में चिड़ियाघर के गेट से ओवर ब्रिज तक-चिड़ियाघर गेट के सामने छोड़कर, डाकबंगला चौराहा मारुति शो रूम,’ पेसू एवं पीएचईडी कार्यालय के उत्तर तरफ।

केबी सहाय की मूर्ति के पूरब तरफ पुल निर्माण निगम के कार्यालय तक, मैंगल्स पथ, एसकेपुरी पार्क के नजदीक, इको पार्क के नजदीक गेट नं 2 और 3 के सामने, सहदेव महतो मार्ग दोनों रोड के बीच में, पटना वीमेंस कॉलेज के पास माउंट कार्मेल से पीडब्ल्यूडी तक, व्यवहार न्यायालय हनुमान मंदिर के सामने, रूकनपुरा शिव मंदिर के नजदीक, शिवमंदिर और एक्सिस बैंक के बीच में, लेदर वल्र्ड के नजदीक, शेखपुरा मोड़ के नजदीक, लिलीपुट वल्र्ड।

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें