Thursday, November 21, 2024
Homeक्राइमपटना में बड़ी लूट की घटना, आभूषण दूकान से लूट ले गए...

पटना में बड़ी लूट की घटना, आभूषण दूकान से लूट ले गए 90 लाख के सामान

पटना में लूट-पाट की घटना आम हो गयी है और लुटेरे बेखौफ हो गए हैं। पिछले 15 दिनों के भीतर लूट की तीन बड़ी घटनाएं तो यही बयान कर रही है। ताजा वारदात दानापुर के खगौल स्थित एक आभूषण दुकान ‘शिवम ज्‍वेलर्स’ में मंगलवार की शाम में हुई। वहां लुटेरों ने दुकान से 90 लाख के आभूषण लूट लिए। इसके पहले पटना में दो फरवरी की रात एक दवा दुकान से 20 हजार लूटे गए। थे। करीब एक पखवारा पहले 19 जनवरी की रात दानापुर की एक दवा दुकान में लूटपाट की गई थी।

स्‍प्रे छिड़ककर की लूटपाट

प्राप्त जानकारी के अनुसार दानापुर के खगौल में एक आभूषण दुकान में घुसे लुटेरों ने स्‍प्रे छिड़ककर दुकानदार व वहां मौजूद लोगों को अचेत कर दिया, फिर पिस्‍टल के बट से दुकानदार के सिर पर मारा। इसके बाद आराम से लूटपाट की। स्‍प्रे छिड़क बेहोश करने के बाद लूट की यह वारदात अपने-आप में अनोखी है। लूट के बाद अपराधी सीसीटीवी का पूरा सेट भी लेकर चले गए।

इसके पहले इस पखवारे दानापुर के रुकनपुरा स्थित ‘संजीवनी’ व पटना के रामकृष्‍ण नगर स्थित ‘मेडीकेयर’ नामक दो दवा दुकानों में हुई, लूट में एक ही अपराधी थे। पहले की दोनों घटनाओं में दोनों अपराधियों ने एक ही कपड़े पहन रखे थे। इसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ।

व्यापारियों में दहशत

पटना में पिछले पंद्रह दिन के अंदर लूट की तीन बड़ी घटनाओं के कारण आम लोगों और व्यापारियों में दहशत का माहौल है। लोग कानून-व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाते दिख रहे हैं। सवाल यह भी है कि क्‍या पटना में लूट का कोई गिरोह सक्रिय हो गया है? वहीं पटना पुलिस ने अपराधियों की शिनाख्‍त कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी का दावा दुहराया है।

केजरीवाल ने किया बिहारियों का अपमान

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें