Home Bihar Corona News बिहार के 38 जिले कोरोना संक्रमित, 94 नए मामले मिले

बिहार के 38 जिले कोरोना संक्रमित, 94 नए मामले मिले

0

बिहार में कोरोना संक्रमण का फैलना जारी है। गुरुवार को 94 नए मामलों की पुष्टि बिहार में हुई है। इससे बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4420 हो गई है। इसमें एक 2 साल का बच्चा भी संक्रमित पाया गया है। अब बिहार में 38 जिले कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण को लेकर ताजा आंकड़े जारी किए हैं। उसके अनुसार 84,729 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। जबकि पिछले 24 घंटे में 222 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 2,025 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। इस तरह बिहार में रिकवरी रेट 45 प्रतिशत है।

राज्य में अभी भी प्रवासी मजदूरों का आना जारी है। जिसके कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। 3 मई के बाद से 3079 प्रवासी संक्रमित पाए गए हैं। इसमें महाराष्ट्र से 613, दिल्ली से 534 और गुजरात से 342 संक्रमित आए हैं। जबकि उत्तर प्रदेश से 124 और राजस्थान से 118 संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों से भी कुछ संक्रमित बिहार आए हैं।

बिहार आए 20 लाख प्रवासियों में  3079 कोरोना संक्रमित

इस दौरान बिहार सरकार ने एक आंकड़ा जारी किया है। उसके अनुसार 20 लाख से ज्यादा प्रवासी बिहार आ चुके हैं। इसके कारण संक्रमितों की संख्या अचानक बढ़ी है। जबकि राज्य वापसी के लिए आवेदन किया है। सरकार का कहना है कि प्रवासियों को वापस लाने में 8.50 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

इस दौरान 20 लाख मजदूरों को लाने में 1466 ट्रेन लगी हैं। ये ट्रेन मजदूरों को लेकर बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंची हैं। जबकि 30 अप्रैल तक बिहार आने के लिए लगभग 30 लाख लोग आवेदन कर चुके हैं। दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन रखा जा रहा है। राज्य के हर ब्लॉक में क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। सरकार का कहना है कि एक व्यक्ति को क्वारंटाइन रखने 53 हजार खर्च हो रहा है।

बिना डॉक्टर के सलाह खांसी की दवा ले रहे लोग, खांसी की दवा की खपत बढ़ी

NO COMMENTS

Exit mobile version