Sunday, December 29, 2024
Homeपॉलिटिक्सराजद के अधिवेशन में सरकार के ऊपर गरजे तेजस्वी यादव, लालू यादव...

राजद के अधिवेशन में सरकार के ऊपर गरजे तेजस्वी यादव, लालू यादव अध्यक्ष घोषित

आज पटना के बापू सभागार में राष्ट्रीय परिषद की बैठक और खुला अधिवेशन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने किया। संचालन बिहार राजद के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. रामचन्द्र पूर्वे ने किया।

राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन द्वारा सदस्यों के करतल ध्वनि के बीच लालू प्रसाद के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने की अधिकारिक घोषणा की गई साथ हीं उनके निर्वाचन संबंधित प्रमाण पत्र उनके प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित उनके दोनों पुत्रों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को समर्पित किया गया। राष्ट्रीय परिषद द्वारा पारित प्रस्ताव ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष को अधिकृत किया गया।

इसके पूर्व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं युवा राजद और छात्र राजद के सदस्यों द्वारा सलामी दी गई। बैठक में सर्वप्रथम पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एस. एम. कमर आलम ने महासचिव का प्रतिवेदन पेश किया। तद्पश्चात राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने सांगठनिक चुनाव संबंधी प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए लालू प्रसाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की। घोषणा के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव सहित कई वक्ताओं ने अपने उद्गार व्यक्त किये।

अधिवेशन में 10 प्रस्तावों पर चर्चा

राजद के खुले अधिवेशन को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। खुला अधिवेशन में कल राष्ट्रीय कार्य समिति द्वारा स्वीकृत 10 प्रस्तावों को चर्चा के लिए रखा गया। राजनीति प्रस्ताव पर चर्चा में अब्दुलबारी सिद्दिकी, शिवानंद तिवारी, उदय नारायण चैधरी और अशोक सिंह, आर्थिक प्रस्ताव पर आलोक कुमार मेहता, जय प्रकाश नारायण यादव, शिक्षा संबंधी प्रस्ताव पर वृषिण पटेल, प्रो. चंद्रशेखर, अनुसूचित जाति प्रस्ताव पर रमई राम, कुमार सर्वजीत, अल्पसंख्यक संबंधी प्रस्ताव पर डाॅ0 तनवीर हसन, सोनारूल शाह मुस्तफा, विदेश नीति प्रस्ताव पर श्रीमती अन्नू चाको, धन शेखरन, महिला संबंधी प्रस्ताव पर डाॅ. कांति सिंह, अतिपिछड़ा संबंधी प्रस्ताव पर मो. सलीम परवेज, प्रो. रामबली सिंह चंद्रवंशी, अरविन्द सहनी, युवा-छात्र संबंधी प्रस्ताव पर शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, कारी सोहैब एवं संविधान शंसोधन संबंधी प्रस्ताव पर भोला यादव ने चर्चा में भाग लिया।

नीतीश कुमार के ऊपर गरजे तेजस्वी यादव

राजद अधिवेशन को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि जिस तरह से नीतीश जी नागरिक संसोधन बिल का समर्थन किये हैं उससे अब बिहार की जनता उनको मुख्यमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहती। उन्होंने राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चोट करते हुए कहा कि सरकार हीं जब अपराधियों के सामने नतमस्तक हो उस राज्य की कानून व्यवस्था कैसे ठीक हो सकती है। अब तो स्थिति यह है कि जो भी व्यक्ति कमल छाप साबुन से नहा लेता है तो उसका सारा पाप धुल जाता है। अब तो केवल लालू जी हीं भ्रष्टाचारी हैं और केवल उनकी पार्टी हीं भ्रष्ट है। लालू जी यदि अपने लिये लड़ते तो सारा केस मुकदमा खत्म हो जाता पर उन्होंने कभी समझौता नहीं किया। समाज के कमजोर वर्गों और सदियों से उपेक्षित लोगों की लड़ाई लड़ने के कारण हीं उन्हें प्रताड़ित और परेशान किया जा रहा है।

अधिवेशन को संबोधित करते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने का कि हमें लालू प्रसाद की विचार धारा को जन-जन तक पहुंचाना है।

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर राज्यपाल द्वारा मानवधिकार से जुड़ा अपील

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें