बिहार में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है। बुधवार को 223 नए कोरोना मामले पाए गए हैं। इस तरह अब राज्य में कोरोना के 8273 मामले हो गए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की अभी तक 175103 जांच हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 79 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। डॉक्टरों ने ठीक हो चुके लोगों को होम क्वारंटाइन रहने को कहा है। अभी तक 6106 लोग राज्य में ठीक हो चुके हैं।
कोरोना संक्रमण से 55 लोगों की मौत हुई
[inline_posts type=”related” box_title=”” align=”alignleft” textcolor=”#000000″ background=”#c9c9c9″][/inline_posts]
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आंकड़े जारी किए हैं। विभाग के अनुसार अभी तक 55 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 5702 लोगों की जांच हो चुकी है। विभाग के दूसरे ट्वीट के अनुसार राज्य में कुल 93 नए मरीज पाए गए हैं। इस दौरान राज्य के औरंगाबाद, गोपालगंज, नालंदा, पटना, सीतामढ़ी और पूर्णिया जिलों में नए मरीज पाए गए हैं। इसके अलावा बेगुसराय, भागलपुर, भोजपुर, दरंभगा और सीवान में नए मरीज पाए गए हैं। जबकि इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के पहले ट्वीट में कुल 130 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये सभी राज्य के 21 जिलों में पाए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा सीवान में संक्रमित पाए गए हैं।
बिहार के अब सभी जिलों में कोरोना की जांच होने लगी है। जबकि पिछले 24 घंटों में 5706 लोगों की जांच की गई है। सरकार का लक्ष्य है कि बीस हजार जांच रोज की जा सके। सरकार द्वारा इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर गतिविधियों पर खास निगरानी रखी जा रही है। अनलॉक के बाद से राज्य में सार्वजनिक जगहों पर लोगों का आना जाना बढ़ा है। जिससे अब सामुदायिक स्तर पर भी संक्रमण फैलने लगा है। इस दौरान पटना में 60 से ज्यादा ऐसे लोग पाए गए हैं। जिनका कोई यात्रा का इतिहास नहीं पाया गया है।