पटना। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कोरोना का संकट बढ़ गया। आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के निजी सहायक संजय यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
जिसके बाद तेजस्वी पर कोरोना का खतरा बढ़ गया। प्राप्त खबर के आलोक में बताया गया कि तेजस्वी ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया। वहीं तेजस्वी ने कार्यकर्ताओं से मिलना भी बंद कर दिया।
दरअसल बिहार में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है और इस बीच कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। हालांकि तेजस्वी यादव बुधवार को दिल्ली से वापस लौटे थे और इस बीच पार्टी की गतिविधियों में भी शामिल हुए तो अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कहीं न कहीं कोरोना संक्रमण फैल सकता है।