Home बिहार पटना कमरे में बैठकर फतुहा विधायक ने बनायी रणनीति

कमरे में बैठकर फतुहा विधायक ने बनायी रणनीति

0

फतुहा। बिहार में बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही जहां अपने -अपने क्षेत्र के विधायक चुनाव की गणित में गोटी सेट करने की जुगाड़ में लग चुके हैं वहीं कई विधायक क्षेत्र के नाराज मतदाताओं को मनाने में लग चुके है। इसी आलोक में प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र स्थित स्थानीय विधायक डॉ रामानंद यादव सोमवार को फतुहा पहुंचे तथा स्टेशन रोड स्थित एक वैश्य समाज के कार्यालय में बैठकर चुनाव जीतने की रणनीति बनायी।

बैठक में नाराज  कार्यकर्ताओं से मिलकर नाराजगी दुर करने का प्रयास किया

बैठक में उन्होंने पुराने कार्यकर्ताओं से भी मिले और नाराज चल रहे कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी नाराजगी दुर करने का प्रयास किया। इतना ही नही उन्होंने अपने साथ वैश्य समाज को भी जोड़ने का प्रयास किया और उनके कठिनाइयों को दूर करने का आश्वासन दिया। इसके बाद रेलवे कालोनी स्थित एक कार्यकर्ता के घर जाकर मुलाकात की। डुमरी गांव में समाज सेवी की पत्नी के देहांत पर मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। बहरहाल ! अब देखना यह है कि फतुहा विधायक अपनी रणनीति को सेट करने में कितना प्रतिशत सफल होते हैं यह तो आनेवाला समय ही बतायेगा। बैठक के दौरान उनके साथ व्यवसायी फीटिन साह , लक्ष्मण साह, श्यामनंदन यादव, दयानंद यादव, संजय गोप, सुधीर कुमार, मनोज यदुवंशी, राम प्रसाद, रिषिकेश यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

अवैध संबंध के विरोध में पत्नी को मारपीट कर घर से…

NO COMMENTS

Exit mobile version