पटना। राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने पटना पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक बार फिर पेट्रोल पंप कर्मी को निशाना बनाते हुए बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया। कंकड़बाग इलाके में ओल्ड बाईपास के पास बेखौफ अपराधियों ने एचपी पेट्रोलपंप के कर्मी से सात लाख रुपये लूट लिए और फरार होने में कामयाब रहे।
कंकड़बाग इलाके में ओल्ड बाईपास के पास बेखौफ अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया
घटित घटना शाम में करीब 4.30 से 5 बजे के बीच की है। मौके पर घटित घटना के संबंध में बताया गया कि पंप कर्मी पैदल ही पास के एसबीआइ बैंक में रुपये जमा कराने जा रहा था। जहां हथियारों से लैस बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। आपको बताते चलूं कि घटना के आलोक में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर पड़ताल करने में जुट गई है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
घटना के बाबत कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि बैग में सात लाख रुपये थे। वह रोज की तरह पास के एसबीआइ ब्रांच में रुपये जमा कराने जा रहा था। बैंक परिसर में सीढ़ी चढ़ने के दौरान पहले से घात लगाए लुटेरों ने पीछे से सिर पर वार कर दिया, इस दौरान वह संभल पाता इससे पहले ही लुटेरे रुपये से भरा बैग लेकर भाग गए।