Home Bihar Corona News बिहार में रिकवरी रेट 84.07 फीसदी, 2163 नए कोरोना संक्रमित, 653 की...

बिहार में रिकवरी रेट 84.07 फीसदी, 2163 नए कोरोना संक्रमित, 653 की मौत

0

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) में फिर बढोतरी हुई और यह 83.74 फीसदी से बढ़कर बुधवार को 84.07 फीसदी हो गई। रिकवरी रेट में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। वहीं 2163 नए संक्रमित की पहचान की गई और 9 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,26,990 और मृतकों की संख्या बढ़कर 653 हो गई। बिहार में अभी कोरोना के 19,571 एक्टिव मरीज हैं।

पटना में सर्वाधिक 340 नए संक्रमित

राज्य में चार जिलों में एक सौ से अधिक संक्रमितों की पहचान की गई। पटना में सर्वाधिक 340 नए संक्रमित मिले। वहीं अररिया में 117, पूर्वी चंपारण में 132 व मुजफ्फरपुर में 128 नये संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अरवल में 24, औरंगाबाद में 31, बांका में 23, बेगूसराय में 76, भागलपुर में 73, भोजपुर में 56, बक्सर में 35, दरभंगा में 33, गया में 68, गोपालगंज में 36, जमुई में 8, जहानाबाद में 30, कैमूर में 18, कटिहार में 62, खगड़िया में 30, किशनगंज में 49, लखीसराय में 26, मधेपुरा में 21, मधुबनी में 97, मुंगेर में 28, नालंदा में 36, नवादा में 20, पूर्णिया में 93, रोहतास में 37, सहरसा में 51, समस्तीपुर में 46, सारण में 97, शेखपुरा में 25, शिवहर में 3, सीतामढ़ी में 56, सीवान में 29, सुपौल में 49, वैशाली में 48 और पश्चिमी चंपारण में 32 नए संक्रमित मिले।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2234 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हो गए। राज्य में अबतक 1,06,765 संक्रमित व्यक्ति इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 84.07 फीसदी हो गयी। राज्य में पिछले 24 घंटे में एक लाख 02 हजार 590 सैम्पल की कोरोना जांच की गई।

कोरोना रिकवरी रेट: तीन प्रमुख राज्यों में बिहार

राज्य में अबतक 26 लाख 72 हजार 687 सैम्पल की कोरोना जांच की जा चुकी है। राज्य में कोरोना की जांच मांग आधारित की गयी है। कोई भी व्यक्ति सरकारी अस्पताल में कोरोना की जांच करा सकता है। कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की बेहतर दर (रिकवरी रेट) वाले तीन प्रमुख राज्यों में बिहार शामिल हो गया। यहां कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 83.74 फीसदी दर्ज की गई जबकि बिहार के अतिरिक्त दिल्ली में 90 फीसदी और तमिलनाडु में 84 फीसदी है। वहीं देश में रिकवरी रेट 75 फीसदी दर्ज की गई।

बिहार में कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर अबतक पांच कोविड 19 डेडिकेटेड अस्पताल बनाये गए और छठे 500 बेड के कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल का निर्माण मुजफ्फरपुर में हो रहा है। दूसरी ओर बिहार कोरोना संक्रमितों की जांच करने वाले पांच प्रमुख राज्यों में शामिल हो गया। अबतक उत्तरप्रदेश में सर्वाधिक 46,74,620 सैम्पल की जांच हुई। जबकि दूसरे स्थान पर तमिलनाडु है जहां 42,76,640, तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र है जहां 32,82, 501 और चौथे स्थान पर आंध्रप्रदेश है जहां 32,82,501 सैम्पल की जांच हुई। जबकि बिहार में अबतक 25 लाख 70 हजार 970 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। वहीं कर्नाटक छठे स्थान पर बिहार के ठीक पीछे है जहां अबतक 25 लाख 30 हजार सैम्पल की जांच हुई।

चंडीगढ़ में एक साथ 23 विधायकों को कोरोना की खबर

NO COMMENTS

Exit mobile version