Thursday, November 21, 2024
Homeशिक्षा और नौकरीRailway Non Technical Popular Categories NTPC Graduate Level Post Recruitment 2024 :...

Railway Non Technical Popular Categories NTPC Graduate Level Post Recruitment 2024 : जाने पुरा विवरण

भारतीय रेलवे, जो देश के सबसे बडे नियोक्ताओ मे से एक है,ने गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियो (NTPC) के तहत ग्रेजुएट लेवल पोस्ट के लिए  भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार  नीचे दिए गए योग्यता और अन्य अपेक्षित विवरणों को देख सकते है।

1 भारतीय रेलवे, जो देश के सबसे बडे नियोक्ताओ मे से एक है,ने गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियो (NTPC) के तहत ग्रेजुएट लेवल पोस्ट के लिए  भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार  नीचे दिए गए योग्यता और अन्य अपेक्षित विवरणों को देख सकते है।

Railway Non Technical Popular Categories NTPC Graduate Level Post Recruitment 2024

रेलवे ने 8113 पदो पर नियुक्ती की घोषणा की है।यह भर्ती युवा और योग्य उम्मीदवारो के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो रेलवे मे करियर बनाने के इच्छुक है।

 पदों का विवरण

Chief Commercial Cum Ticket Supervisor के लिए 1736 पद

Station Master के लिए 994 पद

Good Train Manager के लिए 3144 पद

Junior Account Assistant Cum Typist के लिए 1507 पद

Senior Clerk Cum Typist के लिए 732 पदों की घोषणा है।

योग्यता

प्रथम तीन पोस्ट के लिए Bachelor Degree In Any Stream From Any Recognized University In India तथा अन्य दों पोस्ट के लिए Bachelor Degree In Any Stream From Any Recognized University In India और English/Hindi Typing On Computer

आवेदन तिथी

आवेदन 14/09/2024 से प्रारंभ है तथा आवेदन की अतींम तिथी 13/10/2024 है। 16-25 अक्टुबर के मध्य आवेदन मे सुधार किया जा सकता है।

आवेदन शुल्क

General/OBC/EWS उम्मीदवारो के लिए 500 रुपय

SC/ST/PH उम्मीदवारो के लिए 250 रुपय

तथा सभी महिला उम्मीदवारो के लिए 250 रुपय

ध्यान दे कि प्रथम परीक्षा मे भाग लेने के बाद महिला तथा Sc/St/Ph उम्मीदवारो को 250 रुपय की धनवापसी की जाएगी तथा General/OBC/EWS उम्मीदवारो को 400 रुपय कि धनवापसी होगी।

चयन प्रक्रिया

पहले तथा दुसरे चरण में Computer Based Test (CBT) कि परीक्षा ली जाएगी जिन्मे गणित , सामान्य बुध्दि और तर्क ,सामान्य ज्ञान विषय होंगे। तीसरे चरण मे Typing Skill Test / Computer Based Aptitude Test (As Applicable) तथा चौंथे चरण मे दस्तावेज सत्यापन और Medical Examination की जाएगी।                           उम्मीदवारो की न्युनतम उम्र सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम 36 वर्ष है ।

धन्यवाद

Mohit Sinha
Mohit Sinha
Looking For New Opportunities
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें