Saturday, December 21, 2024
Homeबिहारपटनाक्या लापरवाही से डूबा था राजधानी पटना, सामने आयी यह रिपोर्ट

क्या लापरवाही से डूबा था राजधानी पटना, सामने आयी यह रिपोर्ट

गत वर्ष के सितंबर-अक्टूबर की भीषण बारिश में राजधानी पटना पूरी तरह बेहाल हो गया था। राजधानी वासियों को इस भीषण जल-प्रलय के कारण काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था। इस जल-प्रलय के कारण कई घर और जिंदगी तबाह हो गई थी, जिसके कारण देशभर में बिहार सरकार की थू-थू हुयी थी।

अब इस जलजमाव के दोषियों को चिन्हित कर लिया गया है। बारिश के पानी में राजेंद्र नगर के बड़े हिस्से में नाव चलाने की मजबूरी व अधिकतर मुहल्लों में जल जमाव की त्रासदी के कारणों की तलाश के लिए विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

पीएमसी के एक्जक्यूटिव घटना के जिम्मेदार

बता दें कि सीएम को सौंपी गयी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पटना नगर निगम के तत्कालीन नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन और बुडको के एमडी अमरेंद्र कुमार सिंह के बीच समन्वय के अभाव में राजधानी पटना की की वैसी दुर्दशा हो गयी थी। इन दोनों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की मांग की गयी है।

इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में इंजीनियर व पटना नगर निगम के एक्जक्यूटिव ऑफिसर पर भी कार्रवाई की बात रिपोर्ट में कही गयी है। जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में यह कहा है कि नाला उड़ाही में पटना नगर निगम (पीएमसी) के एक्जक्यूटिव अधिकारियों ने जबर्दस्त लापरवाही की है। इस रिपोर्ट में पटना सिटी को छोड़ सभी जगह तैनात एक्जक्यूटिव अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है।

नाला उड़ाही राशि में बड़े स्तर पर गड़बड़ी

जांच कमेटी ने जांच के दौरान यह पाया है कि प्रति वर्ष नाला उड़ाही को ले किए जाने वाले भुगतान में जबर्दस्त गड़बड़ी की जा रही है। नाला उड़ाही के लिए होने वाला भुगतान संवेदक द्वारा मजदूरों की संख्या बताकर ले लिया जा रहा है। तकनीकी रूप से यह गलत है क्योंकि नाले की गहराई और चौड़ाई के हिसाब से गाद कितना निकाला गया, इस पर भुगतान होना चाहिए।

जांच कमेटी ने अपनी अनुशंसा में यह साफ किया है कि पानी की निकासी के लिए प्रति वर्ष संप हाउस के लिए जो निविदा की जाती है,उसमें बड़े स्तर पर घालमेल किया गया है। जांच के क्रम में यह बात सामने आयी है कि तीन-चार एजेंसी के बीच लंबी अवधि से काम का बंटवारा होता रहा है। इस बात को जांच की टीम ने जांच का विषय बताया है।

बिहार के इस कृषि विश्वविद्यालय को मिलेगा ई गवर्नेंस का राष्ट्रीय पुरस्कार

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें