बिहार में कोरोना का प्रकोप तेजी से फैलते जा रहा है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 1385 नए कोरोना संक्रमित के मामले पाए गए हैं। इससे अब बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21558 हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 65.41 फीसदी है। राज्य में रिकवरी रेट पिछले कुछ दिनों से लगातार कम होती आ रही है।
पिछले दिनों तेजी से बढ़े है कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरूवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। विभाग के अनुसार कल अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, दरभंगा, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार और खगड़िया में पाए गए हैं। इसके अलावा किशनगंज, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पश्चिम चंपारण, पटना, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल और वैशाली में पाए गए हैं। सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के पटना और भागलपुर जिलों में पाए गए हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव कराने पर हर पार्टी की ‘अपनी ढपली, अपना राग’
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों 568 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि वर्तमान में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 7289 है। इसके अलावा 14101 लोग ठीक हो चुके हैं। ठीक हो रहे लोगों को डॉक्टरों ने होम क्वारंटाइन रहने को कहा है। जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहे और अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सके। वहीं राज्य में संक्रमितों की रिकवरी रेट 65.41 फीसदी रही है।
वहीं राज्य में गुरूवार को 10245 सैंपलों की जांच की गई है। ऐसे में अब तक राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों 347457 लोगों की जांच हो चुकी है। राज्य सरकार का लक्ष्य था कि राज्य में दस हजार जांच हर रोज की जा सके, जो कि लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। अब सरकार ने रोज बीस हजार जांच रोज कराने का लक्ष्य रखा है। जिससे आने वाले समय में जल्द ही हासिल कर लिया जाएगा। सरकार ने इसके लिए विशेष रणनीति पर काम शुरु कर दिया गया है।