Home Bihar Corona News बिहार में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ी, 230 नए संक्रमित पाए गए

बिहार में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ी, 230 नए संक्रमित पाए गए

0

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को प्रदेश में 230 नए कोरोना संक्रमित मामले पाए गए हैं। जिससे कोरोना संक्रमित की कुल संख्या 4326 हो गई है। जबकि प्रवासी मजदूरों का आना अभी भी जारी है। जिससे कि कोरोना संक्रमितों की संख्या और बढ़ सकती है।

बुधवार को बिहार में नए 230 कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई। इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 4326 हो गई। जबकि संक्रमण के 84,729 जांच किए जा चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण से 25 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने अपने आंकड़े जारी किए हैं। विभाग के अनुसार 84729 सैंपलों की जांच हो चुकी है। जबकि हर रोज सैकड़ो लोग स्वस्थ होकर वापस घर लौट रहे हैं। कल भी 222 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल 2025 लोग स्वस्थ होकर वापस घर जा चुके हैं। इस तरह राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 45 प्रतिशत है।

राज्य में 2743 प्रवासी कोरोना संक्रमित

बिहार में प्रवासी मजदूरों के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। अब तक राज्य में 2743 प्रवासी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें महाराष्ट्र से 613, दिल्ली से 534, गुजरात से 342 और हरियाणा से 213 संक्रमित पाए गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश से 124 और राजस्थान से 118 संक्रमित पाए गए। इसके अलावा कई अन्य राज्यों के भी संक्रमित पाए गए हैं। जबकि अभी भी प्रवासी मजदूरों को लाने का काम चल रहा है।

राज्य में अनलॉक 1 भी लागू हो गया है। केंद्र सरकार के निर्देशों को लागू किया गया है। इससे पूर्व के नियमों में काफी ढील दी गई है। अब बसों का परिचालन सामान्य कर दिया गया है। अनलॉक 1 के निर्देशों को जारी करते हुए लागू करने का जिम्मा केंद्र ने राज्य पर छोड़ा था। जिसको बिहार सरकार ने पूरी तरह लागू कर दिया है।

बिहार में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने सतर्क रहने को कहा

NO COMMENTS

Exit mobile version