Home बिहार गया आकाशीय बिजली से अब नहीं होगी कोई मौत, इंद्र वज्र का करें...

आकाशीय बिजली से अब नहीं होगी कोई मौत, इंद्र वज्र का करें इस्तेमाल

1

वज्रपात से बचने के लिए अब तैयार हो जाएं। आपदा प्रबंधन विभाग ने इसके लिए इंद्र वज्र ऐप का उपयोग करने के लिए कहा है। विभाग ने बताया है कि यह ऐप आकाशीय बिजली गिरने से 20 मिनट पहले जानकारी दे सकता है। अभी लोगों को इसकी पूरी जानकारी नहीं है। ऐसे में लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। आपदा विभाग ने लोगों से इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील की है। विभाग ने कहा कि इससे लोग सतर्क रह सकते हैं।

आकाशीय बिजली से बचने के लिए करें उपयोग

[inline_posts type=”related” box_title=”” align=”alignleft” textcolor=”#000000″ background=”#c9c9c9″][/inline_posts]

जिला प्रशासन को भी इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। हर स्मार्ट फोन का उपयोग करने वाला व्यक्ति इस ऐप को डाउनलोड कर सकता है। ऐसे में उसका इस्तेमाल करने के लिए स्मार्ट फोन के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें। इसका उपयोग करने पर आकाशीय बिजली गिरने से 20 मिनट पहले सूचना मिल जाएगी। ऐसे में व्यक्ति मिली हुई जानकारी से समय पर सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएगा। इससे जिससे वह अपने साथ ही अपने जान माल की रक्षा कर सकता है। विभाग ने बताया है कि इसका उपयोग अवश्य करें। लोग जानकारी न होने के अभाव में इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। इस ऐप से मौसम संबंधित जानकारी भी मिल रही है।

इससे पहले तक आकाशीय बिजली की जानकारी के लिए आपदा प्रबंधन विभाग मौसम विभाग पर निर्भर था। विभाग को जानकारी मिलने पर समय कम होने के कारण जानकारी आम लोगों तक नहीं पहुंच पाती थी। ऐसे में अकसर ही आकाशीय बिजली के कारण लोगों की मौत हो जा रही है। ऐसे में इंद्र वज्र ऐप से यह जानकारी सभी लोगों को मिल सकेगी।

पिछले दिनों बिहार में भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली के गिरने की सूचना मौसम विभाग ने जारी की है। इसके बाद भी बिहार में पिछले दो दिनों में 105 लोगों की मौत आकाशीय बिजली से हो चुकी है। अब आपदा प्रबंधन विभाग लोगों से इंद्र वज्र ऐप का उपयोग करने की अपील कर रहा है।

1 COMMENT

Exit mobile version