चंडीगढ़। कोरोना संक्रमण से जुड़ी इस वक्त एक बड़ी खबर चंडीगढ़ से आ रही है। एक साथ 23 विधायकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव की खबर और एक साथ इतने सारे विधायकों की पहचान कोरोना संक्रमित के रूप में होने के बाद सरकार में हड़कंप मच गया। पंजाब विधानसभा सत्र से महज 2 दिन पहले इतने सारे विधायक कोरोना संक्रमित मिले। सदन के 23 सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली।
आपको बतादें कि इससे पहले तीन कैबिनेट मंत्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। दरअसल 28 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में भाग लेने से पहले विधायकों को कोरोना टेस्ट कराना था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी के तीन विधायक, अकाली दल के छह और कांग्रेस के 14 एमएलए की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है।
चंडीगढ़ में कल ही बुलाई गयी थी बैठक, कोरोना से खलबली
दिलचस्प बात यह है कि चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल कल ही विधायक दल की बैठक बुलाई थी। स्वास्थ्य विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार कोरोना पॉजिटिव विधायक के कॉन्टैक्ट्स को पांच दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन पर जाना होगा। इसके मुताबिक आम आदमी पार्टी के केवल दो विधायक शुक्रवार को सत्र में भाग ले सकते हैं। जबकि अकाली दल का कोई भी व्यक्ति सत्र में भाग नहीं ले सकता है।
बुधवार को हुए कोरोना टेस्ट में विधायक परगट सिंह और गुरप्रताप वडाला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पूर्व हॉकी ओलंपियन परगट सिंह जालंधर कैंट से कांग्रेस के विधायक हैं। गुरप्रताप वडाला नकोदर से विधायक और शिरोमणि अकाली दल के सदस्य हैं। उद्योग मंत्री और वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा,राजपुरा के कांग्रेस विधायक घनौर हरदयाल सिंह कंबोज, सांचौर हरिंदर पाल चंदूमाजरा के एसएडी विधायक भी कोरोना पॉजिटिव हैं।