Home पॉलिटिक्स प्रवासी मजदूर का बिहार आना जारी, सोमवार को दो श्रमिक ट्रेनें आएंगी

प्रवासी मजदूर का बिहार आना जारी, सोमवार को दो श्रमिक ट्रेनें आएंगी

0

बिहार में प्रवासी मजदूर का आना लगातार जारी है। इससे कोरोना संक्रमित की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले दिनों कई लाख लोग बिहार लौटे हैं। इस दौरान 15 सौ से अधिक ट्रेनें चलाई गई हैं। जिससे कि 21 लाख से अधिक लोग बिहार आए हैं। अब ट्रेनों की संख्या काफी कम कर दी गई है। सोमवार को दो ट्रेनें बिहार प्रवासी मजदूर को लेकर आ रही हैं। इससे 3300 प्रवासी बिहार आ रहे हैं।

3 मई के बाद से ही प्रवासी श्रमिकों का बिहार आना जारी है। ट्रेनों से ज्यादातर लोग वापस बिहार आ चुके हैं। ऐसे में अब ट्रेनों से आने वालों की संख्या काफी कम हो गई है। ऐसे में सोमवार को केवल दो ट्रेनें बिहार आ रही हैं। बिहार सरकार के अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अब ट्रेनों को बंद करने की तैयारी है। आज आने वाली ट्रेनों में एक गोवा और एक पंजाब से आ रही हैं। गोवा से 1650 प्रवासी और पंजाब से 16050 प्रवासी बिहार आ रहे हैं।

[inline_posts type=”related” box_title=”” align=”alignleft” textcolor=”#000000″ background=”#c9c9c9″][/inline_posts]

हर राज्यों से आए हैं प्रवासी मजदूर

अभी तक दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों का आंकड़ा सरकार ने जारी किया है। इसमें गुजरात की 234 ट्रेन बिहार प्रवासियों को लेकर आई हैं। इससे अब तक 3 लाख 39 हजार 743 प्रवासी बिहार आ चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र की 195 ट्रेनें बिहार आ चुकी हैं। जिससे 2 लाख 81 हजार 668 लोग बिहार आ चुके हैं। पंजाब से कुल 118 ट्रेनें बिहार आ गई हैं। इससे 1 लाख 57 हजार 853 प्रवासी बिहार आए हैं। जबकि दिल्ली से 113 ट्रेनें बिहार आ चुकी हैं। जिससे कि 1 लाख 70 हजार से ज्यादा प्रवासी आ चुके हैं। ऐसे में स्पेशल ट्रेनों को बंद करने कि तैयारी चल रही है। जिसके बारे में सरकार ने जानकारी दी है। बिहार सरकार ने 15 जून तक सभी क्वारंटाइन केन्द्रों को बंद करने की तैयारी है।

NO COMMENTS

Exit mobile version