फतुहा। प्रखंड अंतर्गत नदी थाना परिसर में विभिन्न थाने की पुलिस पदाधिकारियों की अपराध और अपराधियों की क्रिया-कलाप पर लगाम को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में गंगा के किनारे स्थित सभी थाने के पदाधिकारी को बुलाया गया।
अपराधियों को थाने की सहयोग से यथाशीघ्र गिरफ्तार करने का दिया निर्देश
बैठक में फतुहा के सर्किल इंस्पेक्टर अपने-अपने क्षेत्र के बदमाशों व अपराधियों को एक-दुसरे थाने की सहयोग से यथाशीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। साथ ही असमाजिक तत्व के लोगो पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने नदी के सीमांकन पर वाहन चेकिंग चलाने का निर्देश दिया तथा हर हाल में नदी के माध्यम से आने-जाने वाले संदिग्धो पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मौके पर दीदारगंज थाना, रुस्तमपुर, राघोपुर व खुसरुपुर थाना के पदाधिकारी के साथ नदी थाना के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
पूर्व विधायक के निधन पर शोकसभा आयोजित
फतुहा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र में मसौढी के पूर्व विधायक व विभिन्न सहकारिता संस्थाओं के अध्यक्ष रहे धर्मेंद्र प्रसाद यादव के निधन पर व्यापार मंडल परिसर शोकसभा आयोजित की गयी। मौके पर आयोजित शोकसभा की अध्यक्षता व्यापार मंडल के अध्यक्ष राम प्रसाद ने की। इस अवसर पर सभी पैक्स अध्यक्षो ने श्रद्धांजलि देते हुए शोक संवेदना प्रकट की। इस मौके पर रामबाबू सिंह, ओमप्रकाश, रविन्द्र सिंह, उमा सिंह, शशि शेखर, वीर बहादुर सिंह समेत कई पंचायत के पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे।