Home बिहार भागलपुर-किऊल रूट पर 19 मार्च से रेलगाड़ी रद्द, सोचकर बनाएं यात्रा का प्लान

भागलपुर-किऊल रूट पर 19 मार्च से रेलगाड़ी रद्द, सोचकर बनाएं यात्रा का प्लान

0
भागलपुर-किऊल रूट पर 19 मार्च से रेलगाड़ी रद्द, सोचकर बनाएं यात्रा का प्लान

यात्रीगण कृपया ध्यान दें..। 19 मार्च से दो अप्रैल तक आप रेलगाड़ी से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी है। 19 मार्च से दो अप्रैल तक भागलपुर-किऊल के बीच ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहेगा। तीन दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ी रद हैं। कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनें रूट बदलकर चलेंगी। इनमें पटना जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं। दरअसल, अभी किऊल जंक्शन पर प्री-नन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। 18 की रात से यहां रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) का काम होगा। इसका सीधा असर भागलपुर की ट्रेनों पर पड़ेगा।

ट्रेन जो नहीं चलेगी

  • दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी, 19 मार्च से दो अप्रैल
  • भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी 19 मार्च से दो अप्रैल
  • मालदा टाउन -पटना इंटरसिटी 18 मार्च से एक अप्रैल
  • पटना-मालदा टाउन इंटरसिटी 19 मार्च से दो अप्रैल
  • सियालदह-वाराणसी अपर इंडिया एक्सप्रेस 18 मार्च से एक अप्रैल तक
  • वाराणसी -सियालदह एक्सप्रेस 19 मार्च से दो अप्रैल तक
  • मालदा टाउन -दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 15 मार्च से एक अप्रैल तक
  • दिल्ली -मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 17 मार्च से तीन अप्रैल तक
  • मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस 20 और 27 मार्च
  • आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस 21 और 28 मार्च
  • मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 21 मार्च से 31 मार्च
  • नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस 19 मार्च से दो अप्रैल
  • भागलपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 23 और 30 मार्च
  • नई दिल्ली-भागलपुर एक्सप्रेस 24 और 31 मार्च
  • भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 19, 26 और दो अप्रैल

मुंगेर-बरौनी के रास्ते होकर चलने वाली ट्रेनें

  • बांका-राजेंद्रनगर एक्स. 18 मार्च से दो अप्रैल मुंगेर ब्रिज-बरौनी-मोकामा
  • भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस-20 से 31 मार्च मुंगेर-शाहपुर पटोरी-पाटलिपुत्र
  • सूरत एक्सप्रेस-19 मार्च दो अप्रैल मुंगेर-शाहपुर पटोरी-पाटलिपुत्र
  • विक्रमशिला एक्सप्रेस 19 मार्च से दो अप्रैल तक मुंगेर ब्रिज-बरौनी-मोकामा-पटना
  • भागलपुर-नई दिल्ली-दो से 16 मार्च तक किऊल-पटना-गया-डीडीयू
  • ब्रह्मपुत्र मेल 17 मार्च से एक अप्रैल तक कटिहार-शाहपुर पटोरी-पाटलिपुत्र

कोरोना वायरस से कई देशों में हाहाकार