बिहार में कोरोना संक्रमत लगातार बढ़ता जा रहा है। आज बिहार के 21 जिलों में कोरोना के मरीज पाए गए। मंगलवार को कुल 117 नए कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान की गई। इस तरह राज्य में अब कोरोना संक्रमत की संख्या 5364 हो गई है। वहीं अभी तक कुल 31 मरिजों की मौत कोरोना से हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में जानकारी साझा की है। विभाग के अनुसार कटिहार में 1, भागलपुर में 14, नवादा में 16, सारण में 5, वैशाली में 4 और दरभंगा में 5 पाए गए हैं। जबकि नालन्दा में 6, मुंगेर में 3, खगड़िया में 1, सुपौल में 4, पटना में 1, औरंगाबाद में 3, बेगूसराय में 8 और मधेपुरा में 15 मिले। शेखपुरा में 2, समस्तीपुर में 1, लखीसराय में 1, सहरसा में 8, कैमूर में 11, बक्सर में 4 और जहानाबाद में 4 मरीज मिले हैं।
कोरोना संक्रमित की जांच के लिए 26 केन्द्र बने
स्वास्थ्य विभाग ने कई और जानकारियां साझा की है। विभाग के अनुसार 1 लाख 2318 सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। बिहार में पहले जहां 6 कोरोना जांच केन्द्र थे। अब बिहार में कुल 26 जांच केन्द्र हो गए हैं। कोरोना संक्रमितों की हर रोज जांच की जा रही है। विभाग के अनुसार अभी तक 2542 संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 130 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। स्वस्थ मरीजों को डॉक्टरों ने होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया है।
[inline_posts type=”related” box_title=”” align=”alignleft” textcolor=”#000000″ background=”#bfbfbf”][/inline_posts]
बिहार में 15 दिनों में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गई है। 22 मार्च को राज्य में दो कोरोना पीड़ित पाए गए थे। 24 मई को संक्रमितों की संख्या 2574 हो गयी है। वहीं 15 दिनों में ही 8 जून को यह संख्या 5175 हो गयी। 27 मई को 3036 संक्रमित मरीज थे। जो कि अगले पांच दिन में बढ़ कर 5070 हो गए। बिहार में औसतन रोज दो सौ मरीज मिल रहे हैं।