Home बिहार यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते बाइकर्स

यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते बाइकर्स

0

यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते बाइकर्सपटना,21जून। पटना यातायात पुलिस द्वारा शहर में 950 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं,ताकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का नंबर प्लेट देखकर चालान किया जा सके। मगर आप सड़क पर अक्सर बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाते और गति सीमा से अधिक गति पर वाहन चलाते कुछ लोगों को देखेंगे जिन्हे जुर्माने का कोई भय नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इन असामाजिक तत्वों ने यातायात पुलिस के कैमरे से खुद को सुरक्षित कर लिया है। आपको सुनकर आश्चर्य होगा पर ये सच है। ये बाइकर्स अपने नंबर प्लेट पर काले रंग का टेप चिपका देते हैं जिससे एक या दो अंक टेप से ढक जाता है और कैमरा में पूरा नंबर नहीं दिखने से इन वाहनों पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जा सकता है।
इस समस्या से निपटने के लिए यातायात पुलिस पटना को कुछ विशेष कदम उठाने की आवश्यकता है। ऐसे वाहन सिर्फ जुर्माने से ही नहीं बच रहे बल्कि किसी आपराधिक गतिविधि के लिए भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

NO COMMENTS

Exit mobile version