Home बिहार बिहारी का साथी ऍप के माध्यम से iBihar कर रही है प्रवासी...

बिहारी का साथी ऍप के माध्यम से iBihar कर रही है प्रवासी मजदूरों की मदद

0

बिहारी का साथी नाम से बिहार के बाहर फंसे मजदूरों और अन्य बिहारियों के लिए iBihar आर्गेनाईजेशन ने एक वेबसाइट और मोबाइल ऍप लांच किया है। इस बिहारी का साथी ऍप के माध्यम से बाहर फंसे लोगों की मदद करने के लिए किसी भी नागरिक के द्वारा सहायता राशि सीधे प्रवासी मजदूर या अन्य बिहारियों के खाते में भेजा जा सकता है। बिहारी का साथी ऍप में सरकार द्वारा दी गई विभिन्न पहलुओं और योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी दी जाएगी।

आम व्यक्ति भी कर सकता है मदद

कोरोना वायरस संक्रमण के वजह से हुए लॉकडाउन के कारण पुरे देश के गरीब मजदूरों के पास अब काम नहीं है। ये मजदूर अपने राज्य अपने गांव की ओर लौटने पर मजबूर हो गए हैं। इस हालत में इन प्रवासी मजदूरों और बिहार से बाहर फंसे लोगों की मदद के लिए एक वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया गया है। iBihar नामक वेबसाइट के जरिए देशभर में बिहार के फंसे मजदूरों तक सीधे मदद पहुंचायी जा सकती है। यानि कि कोई भी आम इंसान इस वेबसाइट पर रजिस्टर्ड कर चुके मजदूरों के खाते में सीधे पैसे भेज सकता है। ये लोग एक क्लिक पर एक बार में एक से ज्यादा मजदूरों को भी पैसा भेज सकते हैं।

बिहारी का साथी ऍप से अब तक 2500 लोगों की मदद

बिहारी का साथी मोबाइल ऍप के मदद से इस कोरोना काल में मजदूरों से जुड़े किसी भी मुद्दे, भोजन की व्यवस्था आदि के लिए एक त्वरित और कुशल सहायता प्रणाली प्रदान करने का प्रयास किया गया है। अलग-अलग तरीकों से मजदूरों की पहचान की जा रही है और उन्हें इस ऍप से जोड़ा जा रहा है। अभी तक करीब 2500 मजदूरों की मदद की जा चुकी है।

इस बिहार का साथी ऍप के माध्यम से उन लाभार्थियों की सूची बनायीं जा रही है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं जैसे बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) कार्ड धारक हैं। इस मोबाइल ऍप के जरिये 24 घंटे के भीतर सत्यापन कर सहायता राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है। अगर किसी गरीब के पास स्मार्टफोन नहीं है तो कोई भी व्यक्ति उसकी जानकारी वेबसाइट पर डाल सकता है जिसे सत्यापित कर सहायता प्रदान की जाएगी। अगर आपके पास स्मार्टफोन है और आप भी कोरोना वायरस के वजह से किसी मुसीबत में हैं तो आप खुद ही अपना रजिस्ट्रेशन iBihar वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इस ऍप के सहयोग में प्रवासी मजदूरों और गरीब लोगों को 1000 रूपए तक की सहायता राशि प्रदान की जा रही है।

iBihar वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें : iBihar.org

बिहारी का साथी मोबाइल ऍप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें: बिहार साथी मोबाइल ऍप

बिहार में रद्द हो सकता है राशन कार्ड, अगर नहीं किया यह काम

 

NO COMMENTS

Exit mobile version