Tuesday, January 21, 2025
Homeबिहारबिहार उद्यमी योजना 2024: कैसे प्राप्त करें सहायता राशि?

बिहार उद्यमी योजना 2024: कैसे प्राप्त करें सहायता राशि?

  1. बिहार उद्यमी योजना क्या है? क्या इस योजना के लिए परिवार का सभी सदस्य आवेदन कर सकते हैं
  2. बिहार उद्यमी योजना 2024 के तहत किस-किस उद्योग के लिए राशि दी जाती हैं?
  3. बिहार उद्यमी योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन हेतु लाभाथियों की योग्यता
  4. इस योजना के आवेदन हेतु लगने वाला आवश्यक दस्तावेज (DOCUMENTS)
  5. आवेदन की तिथि और प्रक्रिया क्या है?
  6. इस योजना के चयनित लभ्यार्थी को कब और कैसे पैसा दिया जायेगा?
  7. सम्पर्क सूत्र (CONTACT DETAILS)

 

क्या है बिहार उद्यमी योजना?

बिहार उद्यमी योजना बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 के अधीन नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री) के द्वारा चलाया गया, ऐसा सरकारी योजना है जिसके तहत बिहार के निवासियों को उद्योग स्थापित करने हेतु लाभुकों 10 लाख तक की अधिकतम राशि प्रदान की जाती है जिसमे मे 50% अनुदान/सब्सिडी यानी माफ़ रहता है जबकी 50% राशि ब्याज मुक्त ऋण पर दी जाती है। बिहार उद्यमी योजना 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगी ।।

  • क्या इस योजना के लिए परिवार का सभी सदस्य आवेदन कर सकते हैं?
    नहीं इस योजना के लिए परिवार का कोई एक सदस्य आवेदन कर सकता है।
  • बिहार उद्यमी योजना 2024 के तहत किस-किस उद्योग के लिए राशि दी जाती हैं?
    बिहार उद्यमी योजना 2024 के तहत लघु उद्योग स्थापित करने हेतु 100 से अधिक परियोजना (PROJECT) के लिए पैसा दिया जाता है, जिसका सूची निम्नलिखित है:
      1. IT Business Centre (Web Software Development & Web Designing Centre)
      2. Manufacturing of Steel Furniture, Almirah, Box / Trunk/ Racks
      3. आइसक्रीम उत्पादन (Ice Cream Manufacturing)
      4. आटा, सत्तु एवं बेसन उत्पादन (Atta, Sattu & Besan Manufacturing)
      5. इलेक्ट्रीक व्हीकल्स एसेम्बलिंग
      6. ऑटो गैरेज (Auto Garage)
      7. कंक्रीट ह्यूम पाईप (R.C.C. Spun Hume Pipe)
      8. कम्प्यूटर हार्डवेयर एसैम्बलिंग एवंनेटवर्किंग (Computer Hardware Assembling Maintenance & Networking)
      9. कसीदाकारी (Knitting Machines & Garments)
      10. कार्नफ्लेक्स उत्पादन (Corn Flakes Manufacturing)
      11. कूलर निर्माण (Cooler Manufacturing)
      12. कृषि यंत्र निर्माण (Agri Equipment Manufacturing Unit)
      13. केला के रेशा निर्माण की इकाइ
      14. गेटग्रिल निर्माण एवं वेल्डिंग इकाई (Gate grill Fabrication Unit / Welding Unit)
      15. चमडे़ एवं रेक्सीन का सीट कवर निर्माण (Leather and Rexin Sheets Cover for Vehicles)
      16. चमड़े के जूता निर्माण (Leather Shoes)
      17. चमड़े के बैग, बेल्टस, वालेट एव ग्लोब्स आदि निर्माण (Leather Accessories like Bags, Belts, Wallets & Gloves etc.)
      18. जैम/जेली/सॉस उत्पादन (Jam/Jelly/Sauce Manufacturing)
      19. डिटर्जेन्ट पाउडर, साबुन एवं शैम्पु (Detergent Powder, Soap & Shampoo)
      20. डिस्पोजेबल डाइपर एवं सेनेटरी नैपकिंन (Disposable Diaper and Sanitary Napkin)
      21. ड्राईक्लीनिंग (Dry Cleaning)
      22. तेल मिल (Oil Mill)
      23. दाल मिल (Pulse Mill)
      24. नोटबुक/कॉपी /फाईल/फोल्डर उत्पादन (Note Book/Copy/File/Folder Manufacturing)
      25. पशु आहार उत्पादन (Cattle Feed Manufacturing)
      26. पावर लूम इकाई
      27. पी0 भी0 सी0 जूता/चप्पल (PVC foot wear)
      28. पैथोलोजिकल जाँच घर (Medical Diagnostic Centre)
      29. पोहा/चुड़ा उत्पादन (Poha/Chura Manufacturing Unit)
      30. प्लास्टिक सामग्री/बॉक्स/बोटल्स (Plastic Items / Boxes / Bottles)
      31. फलों के जूस की इकाई (Fruit Juice)
      32. फ्लैक्स प्रिन्टिग (Flex Printing)
      33. बढई गिरी एवं लकड़ी के फर्निचर (Carpentry & Wood Furniture Workshop)
      34. बाँस का सामान, फर्निचर उत्पादन इकाई (Bamboo Article and Furniture Manufacturing unit)
      35. बीज प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग (Seed Processing & Packaging)
      36. बेंत का फर्निचर निर्माण (Cane Furniture Manufacturing)
      37. बेकरी उत्पाद (पावरोटी, बिस्कुट, रस्क इत्यादि) (Bakery Products (Bread, Biscuits, Rusk etc)
      38. बेडसीड, तकिया कवर निर्माण (Bed Sheet with Pillow Covers Set)
      39. मखाना प्रोसेसिंग (Makhana Processing)
      40. मधु प्रसंस्करण (Honey Processing)
      41. मसाला उत्पादन (Spice Production)
      42. मुर्गी दाना का उत्पादन (Poultry Feed Manufacturing)
      43. रेडिमेड वस्त्र निर्माण (Readymade garments)
      44. रौलिंग शटर (Rolling Shutters)
      45. सीमेन्ट का जाली, दरवाजा एवं खिड़की इत्यादि (Cement Jalli, Doors, windows etc.)
      46. स्टेबिलाइजर/इनवर्टर/यू0पी0एस0/सी0वी0टी0 एसैम्बलिंग (Stabilizer / Inverter / UPS / CVT assembling)
      47. स्पोर्ट्स जूता (Sports Shoes)
      48. हल्के वाहन के बॉडी निर्माण (Light Commercial Vehicle Body Building)
      49. हॉस्पिटल बेड/ट्राली निर्माण की इकाई (Hospital Bed / Trolleys Manufacturing Unit)
      50. ढ़ाबा/होटल/रेस्टोरेन्ट/फुड ऑन व्हील्स (Establishment of Dhaba/ Hotel/Restaurant/Food on Wheels)

बिहार उद्यमी योजना 2024: कैसे प्राप्त करें सहायता राशि?

ALSO READ THIS :: BIHAR RATION CARD KYC UPDATE

बिहार उद्यमी योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन हेतु लाभाथियों की योग्यता निम्नलिखित होना अनिवार्य है:

  • लाभुक बिहार का स्थायी निवासी हो।
  • अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) / अति पिछड़ा वर्ग (BC या OBC) मे महिला/युवा अल्पसंख्यक मे हो।
  • शैक्षणिक योग्यता: कम से कम 10+2 या इंटरमीडिएट, आई टी आई (ITI), पॉलिटेक्निक ( POLYTECHNIC), डिप्लोमा (DIPLOMA) या समकक्ष कक्षा पास हो।
  • आयु सीमा: 18 वर्ष से 50 वर्ष
  • प्रोप्रिएटोरशिप के मामले में आवेदक के नाम से व्यक्तिगत बचत खता (Savings Account) या फर्म के नाम से बचत खता (Savings Account) मान्य होग। परन्तु आवेदक के ऋण एव अनुदान की स्वीकृति के उपरांत आवेदक द्वारा आपने व्यक्तिगत चालू खाते को फर्म के नाम से परिवर्तित कराकर पोर्टल पर अपलोड किये जाने के उपरांत ही स्वीकृत राशि का हस्तांतरण फर्म के नाम से चालू खाते में RTGS के माध्यम से किया जायेग।

इस योजना के आवेदन हेतु लगने वाला आवश्यक दस्तावेज

हम आपको बता दें कि,इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों को पूर्ति करनी होगी,जिसकी आपको पूरी जानकारी नीचे की गई है:

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • दसवीं कक्षा का मार्कशीट (जन्म तिथि सत्यापन के लिए)
  • 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • 120 kb का लेटेस्ट फोटोग्राफ
  • युवा का हस्ताक्षर का नमूना जो की 120 kb का होना चाहिए
  • युवा का रद्द/कैंसिल हुआ चेक और
  • आवेदक का बैंक Statement

ऊपर में दिए गए सभी दस्तावेजों को पूर्ति करके आसानी से इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं तथा इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन की तिथि और प्रक्रिया क्या है ?

बिहार उद्यमी योजना 2024 का आवेदन हेतु OFFICIAL WEBSITE पर दिनांक 01 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक खुल जायेगा और इच्छुक व्यक्ति इस पोर्टल के माध्यम के आसानी से निशुल्क आवेदन कर सकेंगे। इस योजना की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है जिसमे आवेदक स्वय: या CYBER CAFE के माध्यम से ONLINE कर सकता है।

फॉर्म भरने से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए वीडियो देखे। CLICK HERE

यदि फॉर्म भरने में कोई समस्या हो तो dtd-cell-ic-bih@gov.in पर अपना ग्रीवांस अवं कांटेक्ट नंबर के साथ भेजें। बिहार उद्यमी योजना के टीम आपको कॉल करके समस्या का निराकरण करेगी।

आवेदन दिनांक की जानकारी SANDEEP POUNDRIK ( Additional Chief Secretary Of Industries) ने TWEET के माध्यम से 9 जून को दिये है। CLICK FOR READ TWEET

इस योजना के चयनित लभ्यार्थी को कब और कैसे पैसा दिया जायेगा?

आपको बता दे उद्योग स्थापित करने हेतु आपको आपके द्वारा चयनित परियोजना (PROJECT) के आधार पर दिया जाता है । विभिन्न परियोजना के लिए अलग अलग राशि दिया जाता है जिसमे अधिकतम राशि 10 लाख तक हो सकता है। यदि आपका APPLICATION मान्य हो हो जाता है तो आपको स्वीकृत राशि तीन (3) किस्त मे दिया जायेगा ।।

CONTACT DETAILS

अधिक जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर 1800 345 6214 पर सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है, या अपने जिला के उद्योग केंद्र के महा-प्रबन्धक से सम्पर्क किया जा सकता है ।।

OFFICIAL WEBSITE: CLICK HERE

Subhash Kumar
Subhash Kumar
STUDENT OF CLASS 11TH AND CREATOR ON YOUTUBE..
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें