Home बिहार पटना पटना एयरपोर्ट से शुरू हुआ एयर एम्बुलेंस सेवा, मरीजों को होगी आसानी

पटना एयरपोर्ट से शुरू हुआ एयर एम्बुलेंस सेवा, मरीजों को होगी आसानी

0
पटना एयरपोर्ट से शुरू हुआ एयर एम्बुलेंस सेवा, मरीजों को होगी आसानी

राजधानी पटना से इलाज के लिए मरीजों को लेकर बाहर जाना अब आसान हो गया है। राजधानी पटना स्थित लोकनायक जयप्रकाश हवाई अड्डे पर गुरुवार को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एयर एम्बुलेंस के काउंटर का उदघाटन किया। साथ ही उन्होंने ट्वीट कर पटना एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेन्स काउंटर खोले जाने की सूचना दी।

पटना एयरपोर्ट से शुरू हुआ एयर एम्बुलेंस सेवा, मरीजों को होगी आसानी

मालूम हो कि पटना से एयर एम्बुलेंस से मरीज को बाहर भेजने या बाहर से मरीज को इलाज के लिए पटना लाने से पहले एयर एंबुलेंस की पार्किंग के लिए स्टेट हैंगर से इजाजत लेनी होती थी। इजाजत मिलने में देरी होने से गंभीर रूप से बीमार मरीज को दूसरे महानगर में स्थित बड़े अस्पताल की सेवा मिलने में भी देरी हो जाती थी, जिससे कई बार मरीजों की हालत और भी खराब हो जाती थी। इससे मरीजों के बचने की संभावना कम हो जाती थी।

नहीं करना पड़ेगा परेशानी का सामना

पहले स्टेट हैंगर से पार्किंग में इजाजत मिलने में करीब 24 से 48 घंटे तक का समय लग जाता था। अब काउंटर खुलने से मरीजों के परिजनों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। एक अनुमान के मुताबिक, एयर एंबुलेन्स से दिल्ली का किराया करीब चार लाख रुपये, मुंबई का छह लाख रुपये, हैदराबाद का सात लाख रुपये और चेन्नई का करीब आठ लाख रुपये आता है।

सुधा डेयरी को मिला देश का सर्वश्रेष्ठ डेयरी फेडरेशन का पुरस्कार