Thursday, December 26, 2024
HomeबिहारDBT के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर बिहार सरकार से पाए कृषि...

DBT के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर बिहार सरकार से पाए कृषि अनुदान राशि

बिहार के कृषि मंत्री डाॅ॰ प्रेम कुमार ने कहा कि रबी 2019-20 मौसम 04-06 एवं 13-15 मार्च, 2020 को राज्य में हुई असामयिक वर्षा/आँधी/ओलावृष्टि के कारण खड़ी फसलों की क्षति के लिए प्रभावित जिलों के किसानों को DBT कृषि इनपुट अनुदान दिया जायेगा। कृषि इनपुट अनुदान के लिए कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा प्रभावित क्षेत्र के किसानों से 28 मार्च से ही ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल निर्धारित किया गया है। अब तक 3,95,862 किसानों द्वारा कृषि इनपुट अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है।

माननीय मंत्री ने कहा कि मार्च माह में हुई असामयिक वर्षा/आँधी/ओलावृष्टि के कारण राज्य के 23 जिले पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चम्पारण, दरभंगा, समस्तीपुर, मुंगेर, शेखपुरा, लखीसराय, भागलपुर, बाँका, मधेपुरा तथा किशनगंज के प्रतिवेदित प्रखण्डों के कुल 384016.71 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। कृषि इनपुट अनुदान भारत सरकार द्वारा अधिसूचित प्राकृतिक आपदाओं एवं राज्य सरकार द्वारा स्थानीय आपदाओं के अधीन निर्धारित सहाय्य मापदंडों के अनुरूप दिया जायेगा।

अनुदान प्रति किसान अधिकत्तम दो हेक्टेयर के लिए

राज्य सरकार द्वारा इस कृषि इनपुट अनुदान के लिए 518.42 करोड़ रूपये आवंटित किया गया है। प्रभावित जिलों के किसानों को बिहार सरकार DBT कृषि इनपुट अनुदान वर्षाश्रित यानि असिंचित फसल क्षेत्र के लिए 6,800 रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से दिया जायेगा, जबकि सिंचित क्षेत्र के लिए किसानों को 13,500 रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से यह अनुदान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह अनुदान प्रति किसान अधिकत्तम दो हेक्टेयर के लिए ही देय होगा। सरकार द्वारा प्रभावित किसानों को इस योजना के अन्तर्गत फसल क्षेत्र के लिए कम-से-कम 1,000 रूपये अनुदान दिया जायेगा।

[inline_posts type=”IDs” box_title=”” align=”alignleft” textcolor=”#000000″ background=”#ededed”]4604,4611[/inline_posts]

डाॅ॰ कुमार ने कहा कि इस योजना का लाभ कृषि विभाग के वेबसाईन पर ऑनलाइन पंजीकृत किसानों को ही दिया जायेगा। DBT कृषि इनपुट अनुदान, बिहार सरकार, के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना बिलकुल आसान है। किसान स्वयं अपने मोबाईल/लैपटाॅप अथवा ई-किसान भवन से अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन निःशुल्क कर सकते हैं। किसान नजदीकी काॅमन सर्विस सेन्टर/वसुधा केन्द्र पर से सम्पर्क कर 10 रू० शुल्क का भुगतान कर अपना आवेदन करा सकते हैं। उन्होंने किसान भाई-बहनों से अपील किया कि अधिक-से-अधिक की संख्या में इस योजना का लाभ लें।

इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना जरुरी हैं

  • एक आधार,एक मोबाइल एवं एक बैंक एकाउंट से एक ही रजिस्ट्रेशन संभव हो सकता है, कृपया आधार,मोबाइल एवं बैंक एकाउंट का पुनरावृति ना करें।
  • ये सुनुश्चित कर ले की आपका आधार आपके मोबाइल से जुड़ा हो।
  • आधार में अपने नये मोबाइल को जोड़ने के लिये CSC या SAHAJ से संपर्क करें।
  • किसान अपने बैंक विवरणी मे आधार से जुड़ा बैंक खाता संख्या ही डाले।

DBT कृषि इनपुट अनुदान के लिए कैसे करें आवेदन?

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आपको कृषि विभाग के वेबसाइट पर जाना है। उसके बाद आपको जेनरल यूजर सेलेक्ट करना है, फलस्वरूप DEMOGRAPHY + OTP वाले कॉलम को सेलेक्ट करके आधार संख्या और मोबाइल नंबर डालना है। उसके बाद आपकी रजिस्ट्रेशन कर ली जाएगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन संख्या दिया जायेगा जिसके उपयोग करके आप DBT कृषि इनपुट अनुदान, बिहार सरकार, योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

नए रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करें – बिहार किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए यहाँ क्लिक करें- DBT कृषि अनुदान

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

अन्य खबरें