Home सरकारी योजना बिहार बेरोजगारी भत्ता 2021 के लिए ऑनलाइन अप्लाई, पाएं 1000 रू का...

बिहार बेरोजगारी भत्ता 2021 के लिए ऑनलाइन अप्लाई, पाएं 1000 रू का मासिक लाभ

0
बिहार बेरोजगारी भत्ता 2021 के लिए ऑनलाइन अप्लाई

बिहार सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता के रूप में बेरोजगार युवाओं के लिए मासिक सहायता देने की योजना बनायीं गयी है। यहाँ सहायता राशि युवाओं को तब तक दी जायगी जब तक उनकी नौकरी नहीं लग जाती। बेरोजगारी भत्ता के तौर पर बिहार सरकार से आप 1000 रूपए की सहायता राशि प्रति माह ले सकते हैं। इस खबर में आप Bihar Berojgari Bhatta Scheme 2021 की पूरी प्रक्रिया जानेंगे। वैसे सभी युवक और युवती जो 12th पास हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

अगर आप बिहार राज्य के निवासी हैं और आपके परिवार की आय सालाना 3 लाख से कम हैं तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस बेरोजगारी भत्ता का उद्देश्य बिहार में युवाओं को आर्थिक रूप से सहायता करना हैं। ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवक-युवतियां भी इस बेरोजगारी भत्ता 2021 का लाभ उठा सकते हैं। बिहार के मुख्यमत्री नितीश कुमार की महत्वाकांक्षी 7 योजना में एक, आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत बिहार के युवाओं के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम योजना चलाया जा रहा हैं। यह योजना बिहार शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग द्वारा सामूहिक रूप से क्रियान्वित की जाती हैं।

बेरोजगारी भत्ता 2021 की प्रमुख जानकारी

  • आवेदक का बिहार का मूल निवासी होना अनिवार्य।
  • वार्षिक पारिवारिक आय 3 लाख या इससे कम होना चाहिए।
  • बेरोजगारी सहायता भत्ता 12 वीं पास होना अनिवार्य है।
  • उम्र की सीमा 21- 35 साल तय की गयी हैं।
  • आर्थिक सहायता के रूप में 1000 रुपये प्रति माह मिलेगा।
  • अधिकतम दो साल तक बेरोजगारी भत्ते का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • आवेदक का बैंक में खाता होना और आधार से लिंक होना अनिवार्य।
  • बेसिक कंप्यूटर की जानकारी होना चाहिए।

बिहार बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र एवं राशन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र, मार्कशीट
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर

ऐसे करें बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन

बिहार के वैसे सभी युवा जो बेरोजगार हैं और बेरोजगारी भत्ता योजना 2021 का लाभ प्राप्त करना चाहते है वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको नीचे क्रमवार तरीके से निम्न चरणों का पालन करना होगा।

  • बिहार सरकार के शिक्षा एवं श्रम संसाधन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • नए आवेदन के लिए New Registration के विकल्प पर क्लिक करें
  • आवश्यक जानकरी उपलब्ध करा फॉर्म को सबमिट करें।
  • प्राप्त OTP के माध्यम से खुद को सत्यापित कर लें।
  • स्वयं सहायता भत्ता योजना आवेदन फॉर्म आने पर सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें।
  • फॉर्म सबमिट करने पर आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।

आवेदन पूरा होने के बाद संबधित विभाग आपके आवेदन की जानकारी सत्यापित करेगी और उसके बाद आगे की कार्यवाही पूरी की जायेगी। आपको बार बार आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नहीं हैं। आप विभाग से संबधित मोबाइल अप्प भी डाउनलोड कर सकते हैं। मोबाइल ऍप डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

ये भी पढ़े: शराबबंदी पर बढ़ रही बिहार सरकार में तकरार, एनडीए नेता आमने सामने

NO COMMENTS

Exit mobile version