Tuesday, December 3, 2024
Homeबिहारपटनाराज्य महिला आयोग में 31 अक्टूबर के बाद किसी भी मामले की...

राज्य महिला आयोग में 31 अक्टूबर के बाद किसी भी मामले की सुनवाई नहीं होगी

पटना। बिहार राज्य महिला आयोग में 31 अक्टूबर के बाद किसी भी मामले की सुनवाई नहीं होगी और न ही कोई रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। बतादें कि आयोग की अध्यक्ष सहित सभी सात सदस्य का कार्यकाल इस माह की आखिरी तारीख को खत्म हो जाएगा। ऐसे में 31 के बाद जब तक आयोग का पुर्नगठन नहीं होगा तब तक किसी केस की सुनवाई नही होगी। कार्यालय खुला रहेगा, लेकिन कोई भी कार्रवाई महिला आयोग में नहीं होगी।

पुराने मामले का जल्द किया जा रहा निबटारा

महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने बताया कि फिलहाल आयोग अपने कार्यकाल में आए कई महत्वपूर्ण केस का निबटारा 31 अक्टूबर के पहले करने में जुटी है। पुरानी महत्वपूर्ण फाइलों को खोला जा रहा है और दोनों पक्षो को बुला कर मामले का निबटारा किया जा रहा है।

नए मामलों को किया जा रहा रजिस्टर

बतादें कि फिलहाल नए मामले को रजिस्टर किया जा रहा है और महत्वपूर्ण केस पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। लेकिन, सुनवाई की तारीख जनवरी फरवरी दी जा रही है। वहीं 31 अक्टूबर के बाद किसी मामले का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जनवरी तक का इंतज़ार करना पड़ेगा। बतादें कि आयोग का पुर्नगठन अब चुनाव प्रक्रिया खत्म होने और नई सरकार बनने के बाद ही होगा।

रोचक तथ्य बिहार चुनाव: 8 सीटों पर 1000 से कम वोटों…
Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें