घर बैढ़े तत्काल जाति (Caste) ,आय (Income), आवासीय (Residential) प्रमाण-पत्र बनाये :: मात्र 7 STEP मे ।

0
28

घर बैढ़े तत्काल जाति (Caste) ,आय(Income), आवासीय(Residentil) प्रमाण-पत्र बनाये ::मात्र 7 STEP मे ।

घर बैढ़े तत्काल जाति (Caste) ,आय (Income), आवासीय (Residential) प्रमाण-पत्र बनाये :: मात्र 7 STEP मे ।

बिहार :: बिहार सरकार ने ऑनलाइन प्रमाण पत्र निर्गमन करना बहुत ही आसान कर दिया है यानी आप घर बैढ़े आसानी से ऑनलाइन प्रमाण पत्र (जाति , आय , आवासीय, नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र )का निर्गमन कर सकते है ।।

बिहार सरकार ने ऑनलाइन प्रमाण पत्र निर्गमन के लिए एक वेबसाइट लॉन्च किया है जिससे आप बिना RTPS दफ़्तर मे चक्कर लगाए हू, फ्री मे ऑनलाइन प्रमाण पत्र बना सकते है ।।

आप निम्नलिखित प्रमाणपत्र का आवेदन बिहार सरकार के ” NEW पोर्टल ” के द्वारा आवेदन कर सकते है

::

1 ) आवासीय प्रमाण-पत्र ( Residential Certificate)

2) जाति प्रमाण-पत्र (Caste Certificate)

3) आय प्रमाण-पत्र ( Income Certificate)

4) नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र ( केंद्र/बिहार सरकार के प्रयोजनार्थ)

➢ उपयुक्त प्रमाण पत्र को आप तीन स्तर – अंचल स्तर, अनुमंडल स्तर, जिला स्तर पर निर्गमन करवा सकते है ।

 

➢ ऑनलाइन प्रमाण पत्र निर्गमन करवाने के लिए आप को निम्नलिखित 7 Steps को Follow करना है –

STEP 1 ::  अपने मोबाइल के ब्राउज़र खोले और SEARCH करें RTPS या https://serviceonline.gov.in को विजिट करे ।। 

STEP 2 :: E-Service बिहार मे लोक सेवाओं का अधिकार की सेवाएं के अंतर्गत ” सामान्य प्रसाशन विभाग ” पर Click करे , आप के सामने E- प्रमाणपत्र का सूची खुलेगा । 

STEP 3 :: आप जिस प्रमाणपत्र को निर्गमन करवाना चाहते है उस प्रणाम पत्र को SELECT करे ।। 

STEP 4 :: अपना LEVEL चुने जिस जहाँ से आप अपना प्रमाण पत्र निर्गमन करवाना चाहते है ।

              राजस्व अधिकारी स्तर, अनुमंडल पदाधिकारी स्तर, जिला पदाधिकारी स्तर तीनो मे से अपना लेवल चुने ।। 

STEP 5 : LEVEL चुनने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आवेदक (Applicant) के मांगे गये सभी जानकारी को सही- सही से भरे ।। सभी जानकारी भरने के बाद Capture डाले (For Verification) और PROCEED पर CLICK करे ।। 

 

   ♐   NOTE :: आवेदक का MOBILE NUMBER और E-MAIL ID सही – सही दे क्योंकि Registed Mobile Number पर प्रमाण-पत्र बनने के बाद Download Link SMS के THROUGH भेजा जाता है साथ ही E-MAIL पर आपके प्रमाण-पत्र का PDF भेज दिया जायेगा ।

 

STEP 6 :: Proceed पर क्लिक करने आपके द्वारा दिया गया सभी जानकारी एक PDF के रूप मे आयेगी, यदि जानकारी सही हो तो ATTACH ANNEXURE पर Click करके कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज DOCUMENTS अपलोड करे ताकि आपका प्रमाण-पत्र जल्द बन जायेगा ।। 

                  

              यादि आपके द्वारा दिया गया जानकारी गलत हो तो Edit पर Click कर जानकारी मे सुधार करे ।। 

 

STEP 7 :: अब आप अपने Application का Final Submission करे ।।

 

                        Application Submission करने के बाद ध्यान रखने योग्य कुछ महत्वपूर्ण बाते :: 

1) अपना RECEIPT सुरक्षित Save कर ले ।। 

2) अपने SMS / GMAIL के INBOX को CHECK करते रहे 

3)आप अपना APPLICATION नंबर डालकर STATUS भी देख सकते है ।।

4) DOWLOAD करने के लिए APPLICATION नंबर डालकर अपना नाम डाले और GET CERTIFICATE पर CLICK करे ।।

 

                 इन प्रमाण-पत्र का क्या उपयोग है :: 

जाति , आय और निवास प्रमाणपत्र के सम्मलित रूप से “जाति आय निवास प्रमाणपत्र” या “सामान्य निवास प्रमाणपत्र” कहा जाता है। यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो व्यक्ति की जाति, आय और निवास की जानकारी प्रदान करता है।

 

यह प्रमाणपत्र आमतौर पर सरकारी योजनाओं, शैक्षिक संस्थानों, और अन्य प्रशासनिक कार्यों में आवश्यक होता है। यह प्रमाणपत्र व्यक्ति की पात्रता और पहचान को स्थापित करने में मदद करता है।

 

 

RTPS Important Links

जाति प्रमाण-पत्र (CASTE CERTIFICATE) 1) अंचल स्तर पर

2) अनुमंडल स्तर पर

3) जिला स्तर पर

 

आय प्रमाण-पत्र (INCOME CERTIFICATE) 1) अंचल स्तर पर

2) अनुमंडल स्तर पर

3) जिला स्तर पर

Track Application Status Click Here To Track Application Status
Download Certificate Click Here To Download Certificate
Officia Website Click Here To Open Official Website
FOLLOW➠ ON