LPG उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, जहां मर्जी हो उसी एजेंसी से ले सकते हैं गैस सिलेंडर
इंडेन के ग्राहक अब मनपसंद गैस एजेंसी से गैस ले सकेंगे. इसके लिए वे इंडियन ऑयल के ऐप और वेबसाइट से बुकिंग कर सकते हैं. राजधानी रांची में इसका ट्रायल शुरू कर दिया गया है. उम्मीद जतायी जा रही है कि अगले सात से 10 दिनों के अंदर आधिकारिक रूप से इस सेवा की शुरुआत कर दी जायेगी.

जिस गैस एजेंसी की फाइव स्टार रेटिंग है, वे दो दिन के भीतर गैस रिफिल की डिलिवरी कर रहे हैं. जबकि, फोर स्टार रेटिंग मतलब चार दिन, थ्री स्टार मतलब छह दिन, टू स्टार का मतलब आठ दिन और वन स्टार मतलब आठ दिनों से अधिक समय में गैस की डिलिवरी कर रहे हैं. यह ग्राहकों को तय करना है कि वे किस एजेंसी से गैस की बुकिंग करते हैं.

एक साल में 650.50 से बढ़ कर 892 हो गयी कीमत :
पिछले एक साल में गैस सिलिंडर की कीमत में काफी वृद्धि हुई है. 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलिंडर पर सब्सिडी के रूप में ग्राहकों को सिर्फ 37.76 रुपये मिल रहे हैं. जबकि, पिछले साल जुलाई में एक गैस सिलिंडर की कीमत 650.50 रुपये थी और सब्सिडी के रूप में 36.76 रुपये मिल रहे थे. वर्तमान में इसकी कीमत 892 रुपये हो गयी है. फिर भी सब्सिडी के रूप में 37.76 रुपये ही मिल रहे हैं. एक साल में 241.50 रुपये की वृद्धि हो गयी है.