शिक्षक दिवस पर सारण के अखिलेश्वर पाठक को राष्ट्रपति कोविंद करेंगे सम्मानित

0
856
bihar breaking news
  • खबर की सूचना पाकर जिलों में दौड़ी ख़ुशी की लहर

छपरा। आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर सारण की धरती एक बार पुनः गौरवान्वित होगी। जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सारण जिले के गड़खा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय चैनपुरा भैसमारा के प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक को “राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020” से नवाजेंगे। छपरा के शिक्षक अखिलेश्वर पाठक को इस बार राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। जिनके सम्मान से राष्ट्रीय पटल पर प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की धरती सारण एक का नाम पुनः रौशन होगा।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिए बिहार के सारण से चयनित शिक्षक अखिलेश्वर पाठक ने बताया कि अपने शिक्षण के अनुभवों को साझा किया। गड़खा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय चैनपुर भैंसमारा के प्रधान शिक्षक अखिलेश्वर पाठक का कहना है कि समयनिष्ठ एवं कर्तव्यनिष्ठता को अगर जीवन का आधार मान लिया जाए तो किसी भी ऊंचाई को प्राप्त किया जा सकता है।

अखिलेश्वर पाठक ने शिक्षण अनुभवों को किया साझा

अपने शिक्षण अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में अपने पहले पदस्थापन विद्यालय सोनपुर के मध्य विद्यालय गंगाजल के तत्कालीन प्रधान शिक्षक की मृत्युपरांत विद्यालय संचालन की जिम्मेवारी मिली। प्रधान शिक्षक एवं विद्यालय संचालन की जिम्मेवारी तथा तत्कालीन विद्यालय की दयनीय स्थिति देखकर उनमें कुछ करने की ललक पैदा हुई। विद्यालय की तस्वीर कैसे बदले इसके लिए प्रयास शुरू हुआ,स्थानीय ग्रामीणों से विद्यालय व्यवस्था में बदलाव की बातचीत हुई, ग्रामीणों ने सकारात्मक पहल की। व्यवस्था में बदलाव शुरू देख अपने लक्ष्य के नजदीक पहुंचा।

चुनावी गाइडलाइन के साथ बिहार चुनाव 2020 को अंतिम रुप

विद्यालय की तस्वीर बदल गई। इसी दौरान 2003 में “हाउ टू टीच” प्रोग्राम के लिए मास्टर ट्रेनर चयनित किया गया, कारवां आगे बढ़ा 2005 के बाद 2007 में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के लिए जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर बनाया गया। बालिका शिक्षा के लिए जेंडर कोऑर्डिनेटर बनाया गया।

जन सहयोग से बना विद्यालय में शौचालय

विद्यालय में प्रधान शिक्षक के पद पर रहते हुए सभी दायित्वों का निर्वहन ससमय एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ करता रहा। बालिका शिक्षा के प्रति अखिलेश्वर पाठक का विशेष रुझान रहा लड़कियों को विद्यालय आने में दिक्कत होती थी क्योंकि शौचालय की सुविधा नहीं थी लिहाजा उन्होंने जन सहयोग से विद्यालय में शौचालय बनाया। जिसके बाद बच्चियों को विद्यालय आने में काफी आसानी हुई। पाठक ने बताया कि वर्ष 2019 के माह जुलाई में उनकी पोस्टिंग बतौर प्रधानाध्यापक के रूप में मध्य विद्यालय चैनपुर भैसमारा में हुई।

विद्यालय के साथ-साथ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के संचालन का भी दायित्व पाठक को प्राप्त हुआ। अखिलेश्वर पाठक इन विद्यालयों में भी अपने सूझबूझ से तमाम सुविधाएं व्यवस्थित कीं और आज इस विद्यालय में सरकारी सुविधाओं में प्राइवेट स्कूलों की झलक दिखती है क्योंकि यहां बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाया जाता है आरओ का पानी पिलाया जाता है। प्राइवेट स्कूलों की तरह तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाती है।

2020 विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा का नया नारा 

अखिलेश्वर पाठक ने हाल के दिनों में क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी संचालन किया जहां वो मजदूरों को योग की शिक्षा देते दिखाई पड़े थे वहां भी उनकी काफी तारीफ हुई थी और अब जब राष्ट्रपति द्वारा उन्हें सम्मान मिलने की खबर आई तो इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई।