Friday, November 22, 2024
Homeक्राइमनामचीन अधिवक्ता व बिहार बार काउंसिल के अध्यक्ष कामेश्वर पांडेय की हत्या

नामचीन अधिवक्ता व बिहार बार काउंसिल के अध्यक्ष कामेश्वर पांडेय की हत्या

भागलपुर के नामचीन अधिवक्ता व बिहार बार काउंसिल के अध्यक्ष कामेश्वर पांडेय की गुरुवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी। उनका निवास स्थान सैंडिस कंपाउंड के पास नवाबबाग कॉलोनी में था। श्री पांडेय यहां स्थित अपने निजी अवास में सोए रहे थे, तभी अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है, और मामले की पड़ताल कर रही है। पड़ताल में पाया गया है कि श्री पांडेय के घर की आलमारी भी टूटी हुई है। हत्यारों ने अधिवक्ता की दाई को भी मारकर शव को घर में रखे ड़्रम में डाल दिया, जबकि उनके मकान का किरायेदार फरार बताया जा रहा है।

बता दें कि अब तक की पड़ताल के मुताबिक पुलिस को जितनी समझ आयी है, उससे श्री पांडेय के हत्या में किरायेदार पर ही शक की सूई लटक रही है। साथ ही साथ पुलिस ने तो किराएदार को ही हत्यारा होने की आशंका आशंका जताई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मामले की पड़ताल के लिए खुद वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती वहां पहुंचे। एसएसपी ने जिले के कई पुलिस अधिकारी व कई थानों की पुलिस को वहां बुला लिया है। श्वान दस्ता से भी हत्या की जांच कराई जा रही है।

हत्या के शक की सूई श्री पांडेय के किराएदार पर

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने सीनियर अधिवक्ता की हत्या के बाद उनकी चारपहिया वाहन भी लेकर फरार हो गया है। प्रारं‍भिक सूचना के अनुसार उनके घर से रुपये, जेबरात, कपड़ा आदि गायब हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद डीआइजी सुजित कुमार वहां पहुंचे। उन्होंने उनके घर के प्रत्येक भाग का जायजा लिया। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता उनके आवास पर पहुंच गए हैं। वहीं, शहर के बुद्धिजीवी और आम लोगों का भी उनके आवास में आना जारी है। इस घटना के पूरा शहर स्तब्ध है।

जिला विधिज्ञ संघ में भी लोग जगह-जगह गोलबंद होकर इस घटना की चर्चा कर रहे हैं। हालांकि, अधिवक्ताओं में भी इस घटना को लेकर भय के साथ-2 आक्रोश भी व्याप्त है। विदित हो कि कामेश्वर पांडेय का पैतृक घर नवगछिया अनुमंडल के तीनटंगा गांव में है। वे भागलपुर अदालत में क्रिमिनल लॉयर थे। इस हत्या के बाद उनके पैतृक गांव मे भी शोक का माहौल है।

गौरतलब है कि इस घटना की सूचना से गांव के लोगों मे भी रोष है। जानकारी के अनुसार गांव के बुद्धिजीवी और परिजन भी भागलपुर के लिए निकल चुके हैं। सभी अधिवक्तओं ने सामुहिक निर्णय लेते हुए शुक्रवार से आदलती कार्य नहीं करने का फैसला लिया है। साथ ही अधिवक्ताओं ने जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है।

‘उड़ता पंजाब’ के रस्ते चला बिहार, नशा संग ‘भाभीजी’ के कारनामों ने फैला रखा …

Badhta Bihar News
Badhta Bihar News
बिहार की सभी ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़िए बढ़ता बिहार, बिहार के जिलों से जुड़ी तमाम अपडेट्स के साथ हम आपके पास लाते है सबसे पहले, सबसे सटीक खबर, पढ़िए बिहार से जुडी तमाम खबरें अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफार्म बढ़ता बिहार पर।
RELATED ARTICLES

अन्य खबरें