बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बीपीएससी 65वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है । इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के घर खुशियों का माहौल है।लेकिन हम आपको ऐसे अभ्यर्थी के बारे में बता रहे हैं जो बीपीएससी 65वीं मुख्य परीक्षा में सफल तो हुए पर कुछ दिन पहले ही वो दुनिया को अलविदा कहकर चले गए।
दरअसल, भोजपुर जिले के बैसाडीह के रहने वाले अविनाश ने बीपीएससी 65 वीं मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल की।लेकिन बीपीएससी रिजल्ट आने से महज एक सप्ताह पहले कोरोना से अविनाश का निधन हो गया।
जानकारों के अनुसार, बचपन से ही मेधावी अविनाश ने भोपाल से बीटेक किया था।वहीं इंजीनियरिंग के फाइनल परीक्षा में स्टेट में सेकंड टॉपर बने थे। उसके बाद उसने कुछ कंपनियों में नौकरी की जहां मन नहीं लगने के बाद उसने जॉब त्याग कर बी पी एस सी की तैयारी शुरू कर दी और लेकिन दुर्भाग्य ऐसा कि रिजल्ट आने से पहले वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गए और अविनाश ने 24 जुन को दम तोड़ दिया।