बिहार में अवैध बालू खनन पर 25 गुना अधिक जुर्माना और होगी 2 साल की जेल
डेस्क: बिहार में बालू का अवैध धंधा करने वाले माफियाओं की अब खैर नहीं है. बिहार सरकार ने इन माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए नई रणनीति तैयार की है. इसके तहत रेत खनन के अवैध धंधे में शामिल सभी तरह के वाहनों और नावों को जब्त कर लिया जाएगा. साथ ही वाहनों पर लदे बालू और दूसरे खनिज पदार्थों के राजस्व मूल्य का 25 गुना अधिक जुर्माना माफियाओं से वसूला जाएगा. इतना ही नहीं धंधेबाजों को 2 साल के कारावास की सजा भी भुगतनी पड़ेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को बिहार कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में यह फैसला लिया गया.
जुर्माना वसूलने और वाहन जब्त करने के साथ ही बालू के अवैध खनन के धंधे में लिप्त लोगों को भी पकड़ने का राज्य सरकार की ओर से पुलिस को अधिकार दिया गया है. अवैध धंधे में लिप्त लोगों को छापेमारी कर पुलिस सलाखों के पीछे पहुंचाएगी. खान एवं भूतत्व विभाग ने इस बाबत जारी आदेश में कहा है कि पर्यावरण के संरक्षण और राजस्व में हो रही क्षति को देखते हुए यह कड़ा कदम उठाया गया है.