दरभंगा ब्लास्ट मामले में NIA की ताबड़तोड़ कार्रवाई, UP से 2 और संदिग्ध गिरफ्तार
Darbhanga: दरभंगा पार्सल ब्लास्ट मामले में एनआईए (NIA) ताबड़तोड़ कार्वाई कर रही है. आज (शुक्रवार) को एक बार फिर से एनआईए की टीम ने दो अन्य लोगों की गिरफ्तारी इस मामले में की है. इस तरह अब तक इस मामले में कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. एनआईए की टीम ने शामली से कफील व सलीम नाम के दो लोगों की गिरफ्तारी की है. इन दोनों ही संदिग्ध को टीम ने 5 दिनों के लिए रिमांड पर लिया है.
इससे पहले भी दो लोगों को एनआईए की टीम ने इस मामले में गिरफ्तार किया था. जानकारी के अनुसार, पहले गिरफ्एतार हुए दोनों आरोपी नासिर और इमरान को कड़ी सुरक्षा के बीच एनआईए टीम लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंची. यहां से दोनों आरोपियों को सीधे एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट में पेशी से पहले दोनों आरोपियों को एटीएस की टीम ने बिस्कट और कोल्ड ड्रिंक पिलाया. इससे पहले दरभंगा रेलवे स्टेशन (Darbhanga Railway Station) पर हुए पार्सल ब्लास्ट (Parcel Blast) में मामले में NIA ने केस के दो मुख्य आरोपी इमरान मलिक और मोहम्मद नासिर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था.
इन दोनों आतंकवादियों का कनेक्शन पाकिस्तान से आया है. NIA ने इन दोनों आरोपियों को लश्कर का आतंकी बताया है. NIA के मुताबिक, दोनों फिलहाल हैदराबाद में रहे थे. इसके अलावा इनका उद्देश्य देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी हमला करके दहशत फैलाना था. नसीर खान 2012 में पाकिस्तान में केमिकल से IED बनाने की ट्रेनिंग ले चुका है. इसके अलावा दोनों आरोपी यूपी के शमिली के रहने वाले है. इन दोनों का मकसद सिकन्दराबाद-दरभंगा स्पेशल रनिंग ट्रेन को उड़ाना था.