छपरा जेल में मोबाइल चलाते कैदियों का तस्वीर वायरल, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप
डेस्क: बिहार के जेल कैदियों के लिए ऐशगाह बन गए हैं. जेलों से कैदियों की ऐसी-ऐसी तस्वीरें वायरल होती है जो सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल देती है. सुरक्षा को लेकर लाख दावे किए जाते हैं. समय-समय पर छापेमारी भी की जाती है, हर बार अंदरूनी सुरक्षा व्यवस्था को टाइट करने का दंभ भरा जाता है, लेकिन अधिकारियों के दावों में कितनी सच्चाई होती है इसका एक नमूना छपरा जेल से उजागर हुआ है. इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद एक बार फिर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.
जेल के वार्ड में कुख्यात कैदियों का मोबाइल चलाते हुए फोटो वायरल हुआ है. तस्वीर में साफ देखा जा रहा है कि जेल के वार्ड संख्या-20 के कई कुख्यात बंदी बेरोक-टोक और निडर होकर मोबाइल चला रहे हैं. तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन के नींद उड़ गए हैं.
बताया जा रहा है कि जेल के अंदर कुल 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसमें से ज्यादातर कैमरे बाहरी परिसर की ओर लगे हैं. जेल में छापेमारी के दौरान कई दफा मोबाइल समेत आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं. इस मामले में सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि जांच के बाद एक मोबाइल फोन को जब्त किया गया है. वहीं जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि जेल से वायरल फोटो के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी.